Cricket
Ind vs Eng: Nasser Hussain पर भड़के Sunil Gavaskar, पूछा- कौन सी Team India आपसे डरती थी? जानिए पूरा मामला

Ind vs Eng: Nasser Hussain पर भड़के Sunil Gavaskar, पूछा- कौन सी Team India आपसे डरती थी? जानिए पूरा मामला

Ind vs Eng: Nasser Hussain पर भड़के Sunil Gavaskar, पूछा- कौन सी Team India आपसे डरती थी? जानिए पूरा मामला- India vs England 3rd Test
Ind vs Eng: Nasser Hussain पर भड़के Sunil Gavaskar, पूछा- कौन सी Team India आपसे डरती थी? जानिए पूरा मामला- भारत और इंग्लैंड ( India vs England Test)  के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है। इस सीरीज में कई दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की नेतृत्व क्षमता […]

Ind vs Eng: Nasser Hussain पर भड़के Sunil Gavaskar, पूछा- कौन सी Team India आपसे डरती थी? जानिए पूरा मामला- भारत और इंग्लैंड ( India vs England Test)  के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है। इस सीरीज में कई दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की नेतृत्व क्षमता से काफी प्रभावित रहे हैं। दो टेस्ट मैच में ही दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिल चुका है जिसे वो सदियों तक याद रखेंगे। जारी सीरीज में मौजूद खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली है और अब इन दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ियों के बीच माहौल गर्म होता जा रहा है।

ये भी पढ़ें- India vs England 3rd Test: तीसरे टेस्ट में इन बड़े बदलावों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें, Suryakumar yadav, Saqib Mahmood करेंगे डेब्यू?

India vs England 3rd Test, Sunil Gavaskar, Nasser Hussain, Ind vs Eng, India Tour of England, Ind vs Eng 3rd test, Ind vs Eng score, Follow live https://hindi.insidesport.in/

दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने विराट की कप्तानी और टीम की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘यह भारत ऐसी टीम नहीं है जिसे धमकाया जा सकता है। जैसा कि शायद पिछली पीढ़ियां रही हैं।’ उनके इस बयान पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ज्यादा खुश नहीं दिखे और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ”विराट कोहली के पहले की भारतीय पीढ़ी को भी ‘धमकाया’ नहीं गया, बल्कि जुनून के साथ खेलते थे। जरूरी नहीं कि आक्रामकता आपके चेहरे पर हो। यह मत भूलो कि भारत ने 1971 में 1-0 से, 1986 में 2-0 से जीत हासिल की, वो भी इससे कहीं बेहतर इंग्लिश टीम के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

हुसैन ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, ”विराट कोहली आधुनिक भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे भटकाया नहीं जा सकता। यह भारत ऐसा टीम नहीं है जिसे धमकाया जा सकता है। जैसा कि शायद पिछली पीढ़ियां रही हैं।”

टेस्ट मैचों में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले गावस्कर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करिरयर में पांच बार (1971, 1974, 1979, 1982, 1986) इंग्लैंड का दौरा किया। उन्होंने हुसैन से कहा कि अगर उनकी पीढ़ी के क्रिकेटरों को कहा जाता है कि उन्हें ‘धमकाया जा सकता था’ तो वह बहुत नाराज होंगे।

ये भी पढ़ें- WI vs PAK: Shaheen Afridi’s brilliant 10-wicket haul guide Pakistan to 109 runs series levelling win over the West Indies on Day 5

 

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने ‘ऑन-एयर’ हुसैन से पूछा, ‘‘आपने कहा कि इस भारतीय टीम को ‘बुली’ नहीं किया जा सकता जबकि पिछली पीढ़ी की टीमों को किया जा सकता था। पिछली पीढ़ी की बात करते हुए, क्या आप बता सकते हैं कि कौन सी पीढ़ी? और ‘बुली’ (बुली करना – मैदान पर दबाव डालने के लिये भयभीत करना) का असल मतलब क्या है? ’’

हुसैन ने बताने की कोशिश की कि उन्होंने अपने लेख में जो लिखा है उसका मतलब क्या है लेकिन गावस्कर जो समझ रहे थे, वो इससे अलग नहीं था।

हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे सिर्फ यह लगता है कि पिछली भारतीय टीमें आक्रामकता को ‘नहीं, नहीं, नहीं’ कहती। लेकिन कोहली ने जो किया है, वह दोगुना आक्रामकता दिखा रहा है। ’’

हुसैन ने कहा, ‘‘मैंने सौरव गांगुली की टीम में इसकी झलक देखी थी और उन्होंने शुरूआत की थी, जो विराट कोहली जारी रख रहे हैं। यहां तक कि जब विराट टीम में नहीं (आस्ट्रेलियाई दौरे पर पितृत्व अवकाश के कारण स्वदेश लौटे थे) थे तो अंजिक्य (रहाणे) ने आस्ट्रेलियाई टीम पर दबदबा बनाया था। ’’

गावस्कर ने कुछ डाटा के साथ हुसैन के दावों को खारिज किया।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आप कहते हैं कि पिछली पीढ़ी की टीमों को ‘धमकाया’ गया था तो मुझे ऐसा नहीं लगता। अगर मेरी पीढ़ी को ‘धमकायी जा सकने वाली’ कहा जाता है तो मैं बहुत नाराज हो जाऊंगा। अगर आप रिकार्ड देखे तो 1971 में हमने जीत हासिल की जो इंग्लैंड का मेरा पहला दौरा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘1974 में हमारी आंतरिक समस्यायें थीं तो हम 0-3 से हार गये थे। 1979 में हम 0-1 से हारे थे, अगर हम ओवल में (भारतीय टीम आठ विकेट पर 429 रन पर थी, जब मैच ड्रा हुआ) 438 रन के लक्ष्य का पीछा कर लेते तो यह 1-1 हो सकता था। ’’

गावस्कर ने कहा, ‘‘1982 में हम 0-1 से हारे। 1986 में हमने 2-0 से जीत हासिल की जिसे हम 3-0 से भी जीत सकते थे। इसलिये मुझे नहीं लगता कि हमारी पीढ़ी को ‘बुली’ किया जा सकता था। ’’

गावस्कर ने कहा कि आक्रामक होने का अर्थ यह नहीं कि आपको प्रतिद्वंद्वी के मुंह पर ही जवाब देना होगा।

उन्होंने कोहली के नाम का जिक्र किये बिना कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आक्रामक होने का मतलब है कि आपको हमेशा प्रतिद्वंद्वी के मुंह पर जवाब देना होता है। आप जुनून दिखा सकते हो, आप हर विकेट के गिरने के बाद चिल्लाये बिना भी अपनी टीम के प्रति प्रतिबद्धता दिखा सकते हो। ’’

India vs England 3rd Test, Sunil Gavaskar, Nasser Hussain, Ind vs Eng, India Tour of England, Ind vs Eng 3rd test, India vs England score, Follow live https://hindi.insidesport.in/

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। विराट की सेना तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया था। वहीं, पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था।

Editors pick