Cricket
ICC T20I Player Rankings: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को टी20 रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने दिया पछाड़, हुए टॉप तीन में शामिल- Follow Live Updates

ICC T20I Player Rankings: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को टी20 रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने दिया पछाड़, हुए टॉप तीन में शामिल- Follow Live Updates

ICC T20 Rankings: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को टी20 रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने दिया पिछाड़, हुए टॉप तीन में शामिल- Follow Live Updates
ICC T20I Player Rankings: टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का सितारा इन दिनों सातवें आसमान पर है। दरअसल सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म जारी है और यादव ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आईसीसी T20 रैंकिंग (ICC T20I Player Rankings) में पीछे छोड़ चुके हैं। गौरतलब है कि […]

ICC T20I Player Rankings: टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का सितारा इन दिनों सातवें आसमान पर है। दरअसल सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म जारी है और यादव ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आईसीसी T20 रैंकिंग (ICC T20I Player Rankings) में पीछे छोड़ चुके हैं। गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव अपनी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेनिया के खिलाफ उन्होंने 46 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से ही उन्होंने एमआरएफ आईसीसी T20 रैंकिंग (MRF ICC T20 Ranking) में पाकिस्तानी (Pakistan) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ने के साथ नंबर 3 के पायदान पर विराजमान हो चुके हैं। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि इसके साथ ही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भी अपनी ही टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे कर दिया है और एमआरएफ आईसीसी टी20 रैंकिंग (MRF ICC T20I Ranking में नंबर वन पर विराजमान हो गए है। हालांकि बाबर आजम करीब एक हजार दिनों से टी20 रैंकिंग पर नंबर वन चल रहे थे। मोहम्मद रिजवान ने आईसीसी टी 20 रैंकिंग में 825 पॉइंट्स के साथ नंबर वन बैट्समैन बन गए है। हालांकि सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इनसे केवल 45 पॉइंट्स ही पीछे चल रहे है।

एमआरएफ आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग (ICC T20I Ranking) की लिस्ट  में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम (Aiden Markram) है। मार्क्रम आईसीसी रैंकिंग में 792 पॉइंट्स के साथ सूर्य कुमार से आगे चल रहे है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और एडन मार्क्रम के पास नंबर वन पर आने का बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि सूर्य कुमार ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा है। वहीं मार्क्रम की बात करे तो वो भी इंडिया का दौरा करने वाले है और सूर्य और मार्क्रम दोनों ही खिलाड़ी जल्द ही आमने-सामने खेलते हुए दिखाई देंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick