Cricket
ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन में कभी नहीं जीती टीम इंडिया, 100 प्रतिशत है हार का रिकॉर्ड

ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन में कभी नहीं जीती टीम इंडिया, 100 प्रतिशत है हार का रिकॉर्ड

ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन में कभी नहीं जीती टीम इंडिया, 100 प्रतिशत है हार का रिकॉर्ड
ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन में कभी नहीं जीती टीम इंडिया, 100 प्रतिशत है हार का रिकॉर्ड: विराट कोहली और केन विलियमसन (Virat Kohli vs Kane Williamson) की अगुवाई में भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट […]

ICC WTC Final: सॉउथैंप्टन में कभी नहीं जीती टीम इंडिया, 100 प्रतिशत है हार का रिकॉर्ड: विराट कोहली और केन विलियमसन (Virat Kohli vs Kane Williamson) की अगुवाई में भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC WTC Final) मुकाबला सॉउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Cricket Ground Southampton) में खेला जाएगा, इसको लेकर एक रिकॉर्ड विराट कोहली की टीम इंडिया के विरुद्ध नजर आता है.

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम ने सॉउथैंप्टन के रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम में मात्र 2 टेस्ट मैच खेले हैं, और इनमे टीम इंडिया की हार का प्रतिशत 100 है, कहने का मतलब भारतीय क्रिकेट टीम ने सॉउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले दोनों मैच हारे हैं, यहां टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तालाश में हैं. और अगर न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम यहां अपनी पहली जीत, और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप की विनर जरूर बनना चाहेगी. चलिए आपको बताते हैं कि सॉउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय टीम ने दोनों टेस्ट मैच किस तरह हारे हैं.

यह भी पढ़ें- Cristiano Ronaldo के साथ Virat Meme पर बॉलीवुड अभिनेत्री को नहीं हुआ विश्वास, किया ऐसे रियेक्ट

ICC WTC Final – भारत का सॉउथैंप्टन में रिकॉर्ड खराब!

भारतीय क्रिकेट टीम ने सॉउथैंप्टन के रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, पहला मैच इंग्लैंड के साथ 27 से 31 जुलाई के बीच 2014 में खेला गया था, इसमें टीम इंडिया को बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 266 रनों के विशाल अंतर से मात दी थी.

दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 2 सितंबर, 2018 को खेला गया था, इसमें भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. यहां टीम इंग्लैंड ने भारत को 66 रनों से हराया था. इस मैच की पहली और दूसरे पारी में विराट कोहली ने क्रमश 46, 58 रन बनाए थे. पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 132 रनों की शानदार पारी खेली थी, हालांकि वह दूसरी पारी में मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए थे.

Editors pick