Cricket
ICC Women’s World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में Smriti Mandhana को सिर पर लगी चोट, तुरंत छोड़ा मैदान

ICC Women’s World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में Smriti Mandhana को सिर पर लगी चोट, तुरंत छोड़ा मैदान

ICC Women’s World Cup 2022: IND vs SA Practice Match में Smriti Mandhana को सिर पर लगी चोट, तुरंत छोड़ा मैदान
ICC Women’s World Cup 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को महिला वनडे विश्व कप के अभ्यास मैच (IND vs SA Practice Match) के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के सिर में चोट लग गयी जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि राहत की खबर ये रही है कि डॉक्टरों […]

ICC Women’s World Cup 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को महिला वनडे विश्व कप के अभ्यास मैच (IND vs SA Practice Match) के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के सिर में चोट लग गयी जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि राहत की खबर ये रही है कि डॉक्टरों ने उन्हें फिट घोषित किया है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 4 मार्च से न्यूजीलैंड में होना है। भारत को अपना पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के साथ खेलना है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

ICC Women’s World Cup 2022-IND vs SA Practice Match: रंगियोरा में मैच के शुरू में ही बायें हाथ की इस बल्लेबाज के हेलमेट पर तेजी से गेंद लगी जिसके कारण उन्हें ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के बाउंसर पर मंधाना (Smriti Mandhana) को चोट लगी।

ICC Women’s World Cup 2022-IND vs SA Practice Match: भारतीय टीम के चिकित्सकों ने 25 साल की मंधाना की जांच की और शुरू में वह खेल जारी रखने के लिये फिट लग रही थी लेकिन चिकित्सकों से दोबारा परामर्श करने पर वह एक ओवर बाद ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गयी। चिकित्सा दल के अनुसार उनमें शुरू में हल्की बेहोशी जैसे कोई लक्षण नहीं थे लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने मैदान छोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीकी पारी शुरू होने पर भी वह क्षेत्ररक्षण के लिये मैदान पर नहीं उतरी।

क्वारंटीन में रहने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में खेलने वाली मंधाना भारतीय टीम की प्रमुख सदस्य हैं और उनसे शुक्रवार से शुरू हो रहे विश्व कप में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick