Cricket
ICC Women’s World Cup: महिला वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज कप्तान Stafanie Taylor ने कहा- वर्ल्ड कप में अच्छी मानसिकता के साथ जाएंगे

ICC Women’s World Cup: महिला वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज कप्तान Stafanie Taylor ने कहा- वर्ल्ड कप में अच्छी मानसिकता के साथ जाएंगे

ICC Women’s World Cup: वेस्टइंडीज ने की टीम की घोषणा, West Indies Captain Stafanie Taylor ने कहा वर्ल्ड कप में अच्छी मानसिकता के साथ जाएंगे
ICC Women’s World Cup: वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर (West Indies Captain Stafanie Taylor) का मानना है कि उनकी टीम आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में ‘अच्छी मानसिकता’ के साथ जा रही है और टीम में युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वनडे टीम सूची में 7वें स्थान पर […]

ICC Women’s World Cup: वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर (West Indies Captain Stafanie Taylor) का मानना है कि उनकी टीम आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में ‘अच्छी मानसिकता’ के साथ जा रही है और टीम में युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वनडे टीम सूची में 7वें स्थान पर चल रही है। टीम को 4 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्वालीफिकेशन दौर से गुजरना पड़ा।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

इससे पहले हुए 11 विश्व कप (Women’s World Cup) में टीम खिताब जीतने में नाकाम रही है। वेस्टइंडीज का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में रहा था जब टीम उपविजेता बनी थी। टेलर (Stafanie Taylor) ने आईसीसी के कॉलम में लिखा, ‘‘वेस्टइंडीज की टीम अच्छी मानसिकता के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में जा रही है। मैंने पिछले काफी लंबे समय में ऐसा नहीं देखा है।’’

ICC Women’s World Cup: 30 साल की इस अनुभवी ऑलराउंडर ने हाल में टीम की सफलता का श्रेय कोच कर्टनी वॉल्श की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ को दिया। टीम ने हाल में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं जीती। टेलर (West Indies Captain Stafanie Taylor) ने कहा, ‘‘इसका काफी श्रेय कोचिंग स्टाफ को जाता है। कर्टनी वॉल्श 2020 में मुख्य कोच बने और उनका तथा उनकी टीम का काफी गहरा प्रभाव रहा। वे हमें ऐसी चीज सिखाने में सफल रहे जिनकी हमें पहले बिलकुल भी जानकारी नहीं थी।’’

ICC Women’s World Cup: विश्व कप में पहले चरण में सभी टीम एक दूसरे के खिलाफ एक मुकाबला खेलेंगी। पहले चरण के बाद शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। वेस्टइंडीज की टीम अपने अभियान की शुरुआत चार मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। टेलर को डिएंड्रा डोटिन, शामीलिया कोनेल और हेली मैथ्यूज जैसी अनुभवी खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं जबकि टीम में शामिल युवा खिलाड़ी विश्व मंच पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगी।

टेलर (Stafanie Taylor) ने कहा, ‘‘हमारे पास अब भी कुछ खिलाड़ी हैं जो 2017 विश्व कप में खेली थी और डिएंड्रा डोटिन तथा हीली मैथ्यूज जैसी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं।’’ वेस्टइंडीज ने शनिवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की और पांचवां विश्व कप खेलने जा रही आफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद को उप कप्तान बनाया गया है। टीम में पांच युवा खिलाड़ियों स्पिनर करिश्मा रामहरक, तेज गेंदबाज आलिया एलीने, तेज गेंदबाज चैरी आन फ्रेजर, आलराउंडर चिनेले हेनरी और सलामी बल्लेबाज राशदा विलियम्स को शामिल किया गया है जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगी।

ICC Women’s World Cup: टेलर (Stafanie Taylor) ने कहा, ‘‘टीम में काफी युवा खिलाड़ी भी हैं। पहला विश्व कप खेलने जा रही इन खिलाड़ियों को मेरी सलाह है कि वे अपने खेल का लुत्फ उठाएं। वे नर्वस होंगी लेकिन उन्हें मौके का लुत्फ उठाना होगा।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick