Cricket
ICC T20 Ranking Batsman: रैंकिंग के नए किंग, इन 2 पारियों की वजह से नंबर 1 बने हैं सूर्यकुमार यादव!

ICC T20 Ranking Batsman: रैंकिंग के नए किंग, इन 2 पारियों की वजह से नंबर 1 बने हैं सूर्यकुमार यादव!

ICC T20 Ranking Batsman: Mohammad Rizwan से छिनेगा नंबर 1 का ताज? आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav की छलांग पक्की
ICC T20 Ranking Batsman Latest: टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ (India vs Bangladesh) हो रहा है। इस मैच के दौरान एक अच्छी खबर आई है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है, वह नए नंबर खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने रिजवान (Mohammad […]

ICC T20 Ranking Batsman Latest: टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ (India vs Bangladesh) हो रहा है। इस मैच के दौरान एक अच्छी खबर आई है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है, वह नए नंबर खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने रिजवान (Mohammad Rizwan) से नंबर 1 का ताज भी छीन लिया है।

आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग बुधवार 2 नवंबर को जारी हुई, रिजवान ने अपना टॉप का स्थान गवा दिया है। सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन हुआ है, और वह नंबर 1 बन गए हैं।

Suryakumar Yadav T20 Ranking : सूर्यकुमार यादव न्यू नंबर 1

इस हफ्ते सूर्यकुमार यादव ने 2 मैच खेले और दोनों में अर्धशतक लगाए। नीदरलैंड के खिलाफ 51 रनों की नॉट आउट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रन बनाए। यादव अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी शानदार नजर आए हैं, और उस समय भी रन बरसाए जब अन्य बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा। यादव पहले 828 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर थे, अब वह 863 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। चलिए जानते हैं उनके वो दो मैच, जिनको इस बार की रैंकिंग में शामिल किया गया।

27 अक्टूबर (गुरुवार) बनाम नीदरलैंड- इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 1 छक्का और 7 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाईं थी, उन्होंने मात्र 25 गेंदों पर 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने नाबाद 51 रन बनाए. यादव को इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया था।

India T20 Captain: BCCI अधिकारी का खुलासा, 2024 तक रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बने रहने की संभावना नहीं, हार्दिक पांड्या और कोहली नाम पर विचार

30 (रविवार) – बनाम दक्षिण अफ्रीका – इस मैच में रोहित, विराट, लोकेश, हार्दिक आदि सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे लेकिन इस मुश्किल पिच पर भी यादव का बल्ला खूब बोला था। यादव ने 40 गेंदों पर 68 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए। हालांकि भारत ये मैच हार गया था, लेकिन यादव की ये पारी उन्हें आईसीसी रैंकिंग में जरूर प्रोमोट करने वाली है।

ICC T20 Ranking 2022 (Pic - ICC Website)
ICC T20 Ranking 2022 (Pic – ICC Website)

ICC T20 Ranking Batsman: मोहम्मद रिजवान से छिना नंबर 1 का ताज

पहले रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान 849 अंकों के साथ पहले स्थान पर थे। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉट आउट 92 रन बनाए थे। इस पारी का फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग पर हुआ था, लेकिन उसके बाद से अभी कोई प्रभावी पारी उनके बल्ले से नहीं आई और उन्हें दूसरे से तीसरे स्थान पर जाना पड़ा।

नई रैंकिंग में रिजवान 842 अंकों के साथ दूसरे और डेवॉन कॉनवे 792 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली 9 से 10वें स्थान पर आ गए हैं।

T20 World Cup 2022, India vs Bangladesh : बुधवार को भारत का मैच बांग्लादेश के साथ

मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी सूर्यकुमार यादव का नाम लेते हुए कहा कि वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच एडिलेड में खेला जाएगा, भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। 1 बजे टॉस होगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick