Cricket
GT vs RCB: शहबाज को मिला विकेट पर अनुत रावत की इस गलती के कारण हो गई नो बॉल; जानें क्या कहता है MCC का नियम

GT vs RCB: शहबाज को मिला विकेट पर अनुत रावत की इस गलती के कारण हो गई नो बॉल; जानें क्या कहता है MCC का नियम

GT vs RCB: shahbaz ahmed को मिला विकेट पर Anut Rawat की इस गलती के कारण हो गई नो बॉल; जानें क्या कहता है MCC का नियम MCC wicket keeper rule
GT vs RCB, shahbaz ahmed, Anut Rawat, MCC wicket keeper rule, Shubman Gill: आईपीएल के 15वें सीजन का 43वां मुकाबला शनिवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ। आरसीबी के कप्तान फाफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते का फैसला […]

GT vs RCB, shahbaz ahmed, Anut Rawat, MCC wicket keeper rule, Shubman Gill: आईपीएल के 15वें सीजन का 43वां मुकाबला शनिवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ। आरसीबी के कप्तान फाफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी बैंग्लोर ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 3 गेंद शेष रहते 174 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

विकेट के लिए लिया था रिव्यू, निकली नो बॉल
GT vs RCB, shahbaz ahmed, Anut Rawat, MCC wicket keeper rule, Shubman Gill: 8वां ओवर करने आए शाहबाज अहमद की चौथी गेंद पर कॉट बिहाइंड की अपील हुई। अंपायर ने शुभमन गिल को आउट करार दिया। गिल ने रिव्यू लिया, अहमद की बाहर जाती हुई लेंथ गेंद को उन्होंने कट करने का प्रयास किया था। विकेट के पीछे अंपायर ने कैच भी लपक लिया था। लेकिन रिव्यू में साफ नजर आया कि कीपर के दस्ताने स्टंप्स की लाइन में थे और तीसरे अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया।

क्या है नियम
एमसीसी के नियम 27.3 में विकेटकीपर की पोजीशन को बताया गया है। नियम 27.3.1 के मुताबिक विकेटकीपर तब तक पूरी तरह से विकेट के पीछे रहेगा जब तक की बल्लेबाज गेंद को खेल नहीं लेता है। गेंद बल्लेबाज के बल्ले या फिर उसको छू कर नहीं चली जाती है या फिर गेंद विकेट के पीछे नहीं पहुंच जाती है। एमसीसी के नियम 27.3.2 में कहा गया है कि अगर विकेटकीपर एमसीसी के नियम 27.3 का उल्लंघन करता है तो लेग अंपायर इस गेंद को नो बॉल करार देगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11- रिधिमान साहा, शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, राशिद खान, अलजारी जोसफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी।
आरसीबी प्लेइंग 11- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वणिंदो हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick