Cricket
Eng vs NZ: डेवोन कॉनवाय ने डेब्यू पर जड़ा दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी

Eng vs NZ: डेवोन कॉनवाय ने डेब्यू पर जड़ा दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी

Eng vs NZ: डेवोन कॉनवाय डेब्यू पर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, लॉर्ड्स में जड़ दिया 150 से अधिक रन
Eng vs NZ: डेवोन कॉनवाय ने डेब्यू पर जड़ा दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने दूसरे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी- डेवोन कॉनवाय टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे न्यूजीलैंडर बन गए हैं और दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 347 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 22 […]

Eng vs NZ: डेवोन कॉनवाय ने डेब्यू पर जड़ा दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने दूसरे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी- डेवोन कॉनवाय टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे न्यूजीलैंडर बन गए हैं और दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 347 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया. वो 200 रन बनाकर रन आउट हुए.

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवाय इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार 150 के साथ इंग्लैंड में डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. डेवोन कॉनवाय का शानदार फॉर्म निश्चित रूप से भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी है. विराट कोहली की टीम गुरुवार को इंग्लैंड पहुंची है. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर नाबाद है और वह 171 के स्कोर तक पहुंच गया है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कॉनवे के हवाले से कहा, “वह [डेब्यू पर शतक बनाना] मेरे दिमाग में कभी नहीं आया. बस टेस्ट में पदार्पण, इस स्तर पर खेलने का मौका बस मैंने यही सोचा था. बहुत खुश, क्रिकेट वेलिंगटन और ब्लैक कैप्स से भी अवसर के लिए आभारी हूं. एक बहुत ही खास एहसास और एक जिसके बारे में मैंने निश्चित रूप से नहीं सोचा था कि मैंने यह कदम कब उठाया.”

इंग्लैंड के केएस रंजीतसिंहजी ने पहले रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 1896 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पदार्पण पर 154 रन बनाए थे. इंग्लैंड के डब्ल्यूजी ग्रेस सूची में दूसरे स्थान पर थे उन्होंने 1880 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पदार्पण पर 152 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- India tour of England: लंदन पहुंची विराट कोहली की टीम इंडिया – देखिए पहली तस्वीरें

दक्षिण अफ्रीका में जन्में 29 वर्षीय कॉनवे इस ऐतिहासिक स्थल पर अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गये हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्तमान अध्यक्ष गांगुली ने 1996 में लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 131 रन की पारी खेली थी. दिलचस्प बात यह है कि गांगुली और कॉनवे दोनों का जन्मदिन आठ जुलाई हैं हालांकि दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है.

Editors pick