Cricket
India tour of England: लंदन पहुंची विराट कोहली की टीम इंडिया – देखिए पहली तस्वीरें

India tour of England: लंदन पहुंची विराट कोहली की टीम इंडिया – देखिए पहली तस्वीरें

India tour of England: लंदन पहुंची विराट कोहली की भारतीय टीम
India tour of England, ICC WTC Final: विराट कोहली और टीम अपने चार महीने के लंबे दौरे के लिए गुरुवार को लंदन पहुंचे. वो पहले 18 से 22 जून तक होने वाले ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे, जिसमें 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा जाएगा. इसके […]

India tour of England, ICC WTC Final: विराट कोहली और टीम अपने चार महीने के लंबे दौरे के लिए गुरुवार को लंदन पहुंचे. वो पहले 18 से 22 जून तक होने वाले ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे, जिसमें 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा जाएगा. इसके बाद एक महीने का ब्रेक और फिर 4 अगस्त से 14 सितंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.

केएल राहुल ने लंदन से अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया: “टचडाउन”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul? (@rahulkl)

India tour of England, ICC WTC Final: अब आगे क्या?

वो अब सीधे हैम्पशायर बाउल में ऑन-साइट होटल के लिए रवाना होंगे, जहां प्रबंधित क्वारंटाइन की अवधि शुरू करने से पहले उनका फिर से कोविड टेस्ट किया जाएगा.

आयोजन के लिए स्थापित बायो-बबल (जैव-सुरक्षा) प्रोटोकॉल के अनुसार, यूके सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग इंग्लैंड की जरुरतों के हिसाब से आइसोलेशन की अवधि के दौरान नियमित टेस्ट किए जाएंगे.

India tour of England, ICC WTC Final: खिलाड़ियों की गतिविधि को निगेटिव टेस्ट  के हर एक दौर के बाद धीरे-धीरे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी, आइसोलेशन से छोटे समूह में अभ्यास में जाना और फिर बड़ी टीम गतिविधि, जबकि हमेशा बायो बबल (जैव-सुरक्षित) स्थल के भीतर रहना.

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी द्विपक्षीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही यूके में है और टीम 15 जून को ईसीबी (ECB) की बायो बबल (जैव-सुरक्षित वातावरण) से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल बबल में शिफ्ट करेगी और साउथेम्प्टन में आगमन से पहले और बाद में नियमित टेस्ट कराएगी.

ये भी पढ़ें – भारतीय टीम का WTC Final में पहुंचने तक का सफर, 144 साल का जवाब देने को तैयार टीम इंडिया, देखें VIDEO

Editors pick