Cricket
DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने लिया कुलदीप यादव का पक्ष, कहा- कुलदीप को सकारात्मक माहौल, प्यार और विशेष देखरेख की जरूरत थी

DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने लिया कुलदीप यादव का पक्ष, कहा- कुलदीप को सकारात्मक माहौल, प्यार और विशेष देखरेख की जरूरत थी

DC vs LSG, IPL 2022: Delhi Capitals के कोच Ricky Ponting ने लिया Kuldeep Yadav का पक्ष, कुलदीप को प्यार और विशेष देखरेख की जरूरत
DC vs LSG, IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे असाधारण प्रतिभा के धनी खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिये ‘सकारात्मक माहौल’ की जरूरत होती है, जिसमें ढेर सारा प्यार और उचित देखरेख शामिल हो जो कि दिल्ली की टीम ने […]

DC vs LSG, IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे असाधारण प्रतिभा के धनी खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिये ‘सकारात्मक माहौल’ की जरूरत होती है, जिसमें ढेर सारा प्यार और उचित देखरेख शामिल हो जो कि दिल्ली की टीम ने उन्हें मुहैया कराया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

DC vs LSG, IPL 2022: बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक 17 विकेट लिये हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इससे पहले राष्ट्रीय टीम प्रबंधन ने अधिकतर समय उन्हें बाहर बिठाकर रखा था जबकि उनकी पिछली आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उन्हें प्राथमिकता नहीं दी थी। इसके अलावा उन्हें घुटने का आपरेशन करवाना पड़ा जिससे वह पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाये थे।

DC vs LSG, IPL 2022: पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हम वास्तव में उसके लिये खुश हैं। नीलामी में हम जिन खिलाड़ियों को चुनना चाहते थे उनमें से वह एक था। हमने उसे ढेर सारा प्यार दिया और उसका पूरा ध्यान रखा। वह शानदार युवा खिलाड़ी है और इस प्रतिभाशाली बायें हाथ के लेग स्पिनर ने वास्तव में सकारात्मक माहौल में अच्छा प्रदर्शन किया।’’

जब अधिकतर फ्रेंचाइजी टीम आपरेशन के बाद कुलदीप के प्रदर्शन को लेकर आशंकित थी तब दिल्ली ने उन्हें खरीदा। इस स्पिनर ने भी अब तक शानदार गेंदबाजी करके टीम प्रबंधन के फैसले को सही ठहराया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Editors pick