Cricket
DC vs KKR IPL 2021- Tim Southee vs R Ashwin: अश्विन और साउदी मैदान पर भिड़े, कार्तिक ने किया बीच-बचाव; देखिए वीडियो

DC vs KKR IPL 2021- Tim Southee vs R Ashwin: अश्विन और साउदी मैदान पर भिड़े, कार्तिक ने किया बीच-बचाव; देखिए वीडियो

DC vs KKR IPL 2021- Tim Southee vs R Ashwin: अश्विन और साउदी मैदान पर भिड़े, कार्तिक ने किया बीच-बचाव; देखिए वीडियो
DC vs KKR IPL 2021- Tim Southee vs R Ashwin: अश्विन और साउदी मैदान पर भिड़े, कार्तिक ने किया बीच-बचाव; देखिए वीडियो- आईपीएल 2021 में मंगलवार को खेले जा रहे डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) थी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले […]

DC vs KKR IPL 2021- Tim Southee vs R Ashwin: अश्विन और साउदी मैदान पर भिड़े, कार्तिक ने किया बीच-बचाव; देखिए वीडियो- आईपीएल 2021 में मंगलवार को खेले जा रहे डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) थी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। इस लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और टिम साऊदी के बीच तीखी बहस हुई। इस बहस में कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन भी बीच में आ गए, हालांकि दिनेश कार्तिक ने समझदारी दिखाते हुए मामले को शांत किया।

DC vs KKR IPL 2021- Tim Southee vs R Ashwin: मामला बिगड़ता देख बीच में आए कार्तिक

टिम साऊदी और रविचंद्रन अश्विन के बीच तीखी बहस दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवर में हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि टिम साऊदी ने अश्विन को कुछ कहा, इस पर अश्विन काफी गुस्से में आ गए। इस बहस में आए केकेआर के कप्तान मॉर्गन और अश्विन भी अनबन देखने को मिली, हालांकि पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने समझदारी दिखाते हुए बीच बचाव किया। कार्तिक ने गुस्से में आए अश्विन को संभाला और उन्हें मॉर्गन से दूर लेकर गए।

यह भी पढ़ें – हाई कोर्ट ने लगाया बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर जुर्माना, जानिए क्यों

DC vs KKR IPL 2021- दिनेश कार्तिक ने बताया क्यों हुई थी बहस

ये विवाद दूसरे रन को लेकर था। ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन ने दूसरा रन लिया, इसको लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर्स ने अप्पति जताई। उनका मानना था कि गेंद खिलाड़ी के पास आ गई थी, और तब उन्होंने दूसरा रन लिया जो निर्देशों के खिलाफ था। इसी को लेकर उनमें बहस हुई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से जीता मैच

पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शामिल स्टीव स्मिथ और शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े, लेकिन धवन के विकेट के बाद केकेआर के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। दिल्ली ने 20 ओवरों में 127 रन बनाए. नितीश राणा की 36 रनों की नॉट आउट पारी और सुनील नारायण द्वारा बनाए गए महत्वपूर्ण 21 रनों ने केकेआर को 3 विकेट से जीत दिलाई।

Editors pick