Cricket
David Miller Birthday: IPL के बाद इंटरनेशनल में भी डेविड मिलर ने किया कमाल, भारत के खिलाफ की तबाड़तोड़ बल्लेबाजी

David Miller Birthday: IPL के बाद इंटरनेशनल में भी डेविड मिलर ने किया कमाल, भारत के खिलाफ की तबाड़तोड़ बल्लेबाजी

David Miller Birthday: IPL के बाद इंटरनेशनल में भी डेविड मिलर ने किया कमाल, भारत के खिलाफ की तबाड़तोड़ बल्लेबाजी
David Miller Birthday: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज (T20I Series) की शुरुआत कल से हो गई थी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया। मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने […]

David Miller Birthday: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज (T20I Series) की शुरुआत कल से हो गई थी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया। मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोकि अंत में जाकर बिल्कुल टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। बता दें कि, साउथ अफ्रीका टीम के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller Birthday) आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

यह भी पढ़े: India Tour of England: इंग्लैंड से होगी भारतीय टीम की भिड़ंत, केएल राहुल 16 जून को होंगे इंग्लैंड रवाना!

गौरतलब है कि, मिलर का जन्म 10 जून 1989 में हुआ था। इस घातक बल्लेबाज को दुनिया भर में किलर-मिलर के नाम से भी जाना जाता है। जिसकी वजह है इनकी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी। इन दिनों साउथ अफ्रीका का टीम भारत दौरे पर है। टीम को यहां भारत के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला कल खेला जा चूका है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत पहले तो ज्यादा खास अच्छी नहीं हुई।

David Miller Birthday: लेकिन अंत के कुछ ओवरों में अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में वापसी की और इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से 31 गेंदों में शानदार 64 रनों की पारी निकली। अब मिलर की इस पारी के बाद फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। जबकि रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने भी 46 गेंदों में खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 75 रन जड़े।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick