CPL 2021: डैरेन सैमी ने सेंट लुसिया जॉक्स की छोड़ी कप्तानी, फिर भी हैं टीम का हिस्सा
CPL 2021: डैरेन सैमी ने सेंट लुसिया जॉक्स की छोड़ी कप्तानी : सेंट लुसिया जॉक्स के कप्तान डैरेन सैमी ने अपनी कैरेबियन…

CPL 2021: डैरेन सैमी ने सेंट लुसिया जॉक्स की छोड़ी कप्तानी : सेंट लुसिया जॉक्स के कप्तान डैरेन सैमी ने अपनी कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सेंट लुसिया जॉक्स की कप्तानी छोड़ दी है. अब वे टीम के क्रिकेट कंसल्टेंट और ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर काम करेंगे.
सैमी ने सीपीएल की मीडिया रिलीज में कहा, “सेंट लुसिया जॉक्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत गर्व और खुशी की बात थी. अच्छी चीजों का अंत भी आता है लेकिन फिर भी मैं अभी भी सेंट लुसिया जॉक्स से एक टीम के तौर पर जुड़ा हुआ हूं. लेकिन कोचिंग में आने से बाद मुझे लगा कि मेरे अंदर एक और पैशन है जिससे मैं खेल से जुड़ा रह सकता हूं. सीपीएल टाइटल जीत सकता हूं और आने वाले समय के नए सितारों को उभार सकता हूं.”
पिछले साल सैमी ने सेंट लुसिया जॉक्स को फाइनल तक पहुंचाया था.
सेंट लुसिया जॉक्स ने 20121 सीपीएल के लिए अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों का नाम जारी किया है. पिछले साल के दमदार प्रदर्शन के दम पर आंद्रे फ्लेचर, कसरिक विलियम्स, रहखीम कॉर्नवॉल और रोस्टन चेज टीम का हिस्सा रहेंगे. उनके साथ ओबेड मैक्कॉय, मार्क डेयल और जवेले ग्लेन भी हैं.
ST LUCIA ZOUKS RETENTIONS |
ANDRE FLETCHER |
KESRICK WILLIAMS |
OBED MCCOY |
RAHKEEM CORNWALL |
MARK DEYAL |
ROSTON CHASE |
JAVELLE GLEN |