Cricket
Chris Cairns on life support: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की हालत बहुत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेजे गए; follow live updates

Chris Cairns on life support: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की हालत बहुत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेजे गए; follow live updates

Chris Cairns on life support: New Zealand के पूर्व क्रिकेटर Chris Cairns अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर- Chris Cairns in hospital
Chris Cairns on life support: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की हालत बहुत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेजे गए; follow live updates- न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्रिस क्रेन्स के परिवार द्वारा बयान जारी किया गया था। जिसमें उनके हेल्थ को […]

Chris Cairns on life support: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की हालत बहुत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेजे गए; follow live updates- न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्रिस क्रेन्स के परिवार द्वारा बयान जारी किया गया था। जिसमें उनके हेल्थ को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन बयान में ये जरुर बताया गया था कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के अस्पताल से सिडनी के St. Vincent’s अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी मुख्य धमनी की अंदरूनी परत फट गई है। खबर है कि क्रिस के कई ऑपरेशन हो चुके हैं, लेकिन उनका शरीर कुछ भी रिस्पॉड नहीं कर रहा।

Chris Cairns on life support, Chris Cairns health condition, Chris Cairns career, Chris Cairns record, Chris Cairns in hospital- follow live updates on hindi.insidesport.in

क्रिस क्रेन्स के करियर की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 215 वनडे और 65 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत के खिलाफ उनका एक टेस्ट शतक है। केर्न्स फिलहाल केनबरा के अस्पताल में हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही सिडनी शिफ्ट किया जाएगा। क्रेन्स पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे थे। इसी वजह से उनकी माली हालत खराब हो गई थी और उन्हें बस तक धोनी पड़ी थी।

न्यूजीलैंड हेराल्ड’ की खबर के अनुसार केर्न्स को ‘ पिछले हफ्ते कैनबरा में गंभीर चिकित्सा आपात स्थिति ओरटिक डिसेक्सन का सामना करना पड़ा’। ओरटिक डिसेक्सन एक गंभीर स्थिति है जिसमें शरीर की मुख्य धमनी की भीतरी परत को नुकसान पहुंचता है। खबर के अनुसार, ‘‘कथित तौर पर अस्पताल में उनके कई आपरेशन हुए लेकिन उनका शरीर उपचार पर उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है।’’ उनके पिता लांस केर्न्स ने भी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करके उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

वर्ष 2008 में अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना करने वाले 51 साल के केर्न्स ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कई कानूनी लड़ाइयां लड़ी। उन्होंने इस दौरान 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मामला भी जीता। उन्हें साथी क्रिकेटरों लू विन्सेंट और ब्रैंडन मैकुलम से दोबारा फिक्सिंग के आरोपों का सामना करना पड़ा लेकिन 2015 में लंदन में लंबी सुनवाई के बाद उन्हें झूठी गवाही देने और न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के आरोपों से बरी कर दिया गया।

भ्रष्टाचार के आरोपों से लड़ने का उनके जीवन पर भी असर पड़ा और एक समय उन्हें कानूनी फीस चुकाने के लिए आकलैंड परिषद में ट्रक चलाने और बस अड्डे में सफाई करने का काम भी करना पड़ा।

Chris Cairns AGAINST INDIA भारत के खिलाफ प्रदर्शन: 

क्रिस क्रेन्स का जन्म 13 जून 1970 को न्यूजीलैंड में हुआ था। भारत के खिलाफ अगर इनके करियर की बात करें तो केवल 8 टेस्ट मैच खेले थे जिनमें 34.27 की औसत ने 377 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ हेमिल्टन में इन्होंने 1999 में एक 107 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: एक बार फिर देखने को मिलेगी Virat Kohli और James Anderson के बीच जंग, क्या पलटवार कर पाएंगे ‘किंग कोहली’

Chris Cairns career, Chris Cairns on life support: आपको बता दें कि क्रिस अपने टाइम के बड़े अच्छे ऑलराउंडर थे। साल 2000 में उनको विजडन्स  के पांच क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल किया गया था। अगर उनके करियर के बारे में और बात करें तो एक टाइम उन्हें टीम की रीड माना जाता था. क्रेन्स ने अपने करियर में कुल 62 टेस्ट मैच 215 वनडे मैच न्यूजीलैंड के लिए खेले हैं।

Chris Cairns on life support, Chris Cairns health condition, Chris Cairns career, Chris Cairns record, Chris Cairns in hospital- follow live updates on hindi.insidesport.in

Editors pick