Cricket
Ashes 2nd Test: छींकते हुए कुर्सी से गिरे David Warner, घबरा गए साथी खिलाड़ी; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Ashes 2nd Test: छींकते हुए कुर्सी से गिरे David Warner, घबरा गए साथी खिलाड़ी; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Ashes 2nd Test: छींकते हुए कुर्सी से गिरे David Warner, घबरा गए साथी खिलाड़ी; Aus vs Eng 2nd Test, David Warner sneezing Video, Aus vs Eng
David Warner-David Warner sneezing Video-Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng 2nd Test) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2nd Test) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। शुक्रवार को दिन के आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 473 […]

David Warner-David Warner sneezing Video-Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng 2nd Test) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2nd Test) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। शुक्रवार को दिन के आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 473 रनों पर घोषित की, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 236 रन पर ही सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 230/9 पर घोषित की और इंग्लैंड को 468 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

खिलाड़ियों की चिंता बढ़ी
David Warner-David Warner sneezing Video-Aus vs Eng: मैच के दौरान मैदान के बार कुछ ऐसा हुआ जिसने ऑस्ट्रेलियाई खेमे की चिंता बढ़ा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 16 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर दूसरी को ड्रेसिंग रूम में उन्हें छींक आई। छींक इतनी जोरदार थी कि वॉर्नर की कुर्सी लड़खड़ा गई और वह पीछे की ओर गिर गए। जब डेविड वॉर्नर गिरे तो वहां पर साथ में बैठे स्टीव स्मिथ और जस्टिन लेंगर भी घबरा गए।

दो बार शतक से चूके वॉर्नर
Aus vs Eng 2nd Test-Ashes 2nd Test: बता दें कि सीरीज में वॉर्नर का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। हालांकि वह शतक लगाने से चूक रहे हैं। वॉर्नर अभी तक एशेज में दो बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। पहले मैच में उन्होंने 94 रन बनाए थे, जबकि इस मैच की पहली पारी में 93 रन पर आउट हुए थे।

एशेज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीता
  • दूसरा टेस्ट: 16-20 दिसंबर, एडिलेड ओवल
  • तीसरा टेस्ट: दिसंबर 26-30, एमसीजी
  • चौथा टेस्ट: 5-9 जनवरी, एससीजी
  • पांचवां टेस्ट: 14-18 जनवरी, ब्लंडस्टोन एरिना

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick