अनुष्का-विराट ने कोरोना से लड़ने के लिए 24 घंटे में जमा किए 3.6 करोड़ रुपये
अनुष्का-विराट ने कोरोना से लड़ने के लिए 24 घंटे में जमा किए 3.6 करोड़ रुपये- भारत में कोरोना ने आतंक मचा रखा…

अनुष्का-विराट ने कोरोना से लड़ने के लिए 24 घंटे में जमा किए 3.6 करोड़ रुपये- भारत में कोरोना ने आतंक मचा रखा है। इस बीच इस महामारी से बचाव के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा आगे आए हैं। उन्होंने शुक्रवार को 2 करोड़ का दान भी दिया है। कोरोना महामारी से पीड़ितों के लिए फंड रेजिंग कैंपेन अभियान में विराट कोहली अनुष्का शर्मा के द्वारा शुरू किए गए इस कैंपेन को लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है। खुद कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है।
ये भी पढ़ें- IPL 2021 New Dates and Venue: कब और कहां खेले जाएंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच? जाने सबकुछ
3.6 crores in less than 24 hours! Overwhelmed with the response. Let’s keep fighting to meet our target and help the country. Thank you.?#InThisTogether #ActNow #OxygenForEveryone #TogetherWeCan #SocialForGood@ketto @actgrants pic.twitter.com/ZCyAlrgOXj
— Virat Kohli (@imVkohli) May 8, 2021
शुक्रवार को विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए मैसेज लिखा था कि मैंने और अनुष्का ने मिलकर Keeto पर एक कैंपेन शुरू किया है. ये कैंपेन कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में फंड जुटाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, और इसमें हम आपका सपोर्ट चाहते हैं. चलिए हम मिलकर साथ आते हैं, और उनकी मदद करते हैं जिन्हे हमारी जरुरत है. मैं आप सभी से इस मुहीम में जुड़ने की अपील करता हूं.
विराट कोहली आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे, वह और उनकी टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही थी. वहीं आईपीएल 2021 में कोरोनावायरस संक्रमण का अटैक हुआ, और टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा. आईपीएल 2021 से जुड़े कई प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आना, इसके स्थगित होने की वजह बना.