Cricket
Ashes Series: हार के बाद इंग्लैंड पर टूटा एक और पहाड़, स्लो ओवर रेट के कारण मिली सजा, WTC रैंकिंग में भी हुआ उलटफेर

Ashes Series: हार के बाद इंग्लैंड पर टूटा एक और पहाड़, स्लो ओवर रेट के कारण मिली सजा, WTC रैंकिंग में भी हुआ उलटफेर

Ashes Series: हार के बाद इंग्लैंड पर टूटा एक और पहाड़, स्लो ओवर रेट के कारण मिली सजा, WTC ranking में भी हुआ उलटफेर Aus vs Eng 1st Test
WTC ranking-Aus vs Eng 1st Test-ICC World Test Championship 2021-23: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 1-0 के […]

WTC ranking-Aus vs Eng 1st Test-ICC World Test Championship 2021-23: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 1-0 के साथ बढ़त हासिल की है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। वहीं दूसरी ओर स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी (ICC) ने इंग्लैंड के डब्लूटीसी (WTC) में 5 प्वाइंट काट लिए हैं और उन पर मैच फीस का 100% जुर्माना भी लगाया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

ट्रैविस हैड पर लगा मैच फीस का 15% जुर्माना
Ashes Series-ICC World Test Championship 2021-23-AUS vs ENG: इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (Travis Head) पर भी अभद्र व्यवहार करने के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है जो 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 77वें ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर शॉट नहीं खेल पाने के बाद निराश ट्रैविस हेड ने गुस्से में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। हेड द्वारा अपराध और प्रतिबंधों को स्वीकार करने के बाद कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।

https://twitter.com/RISHItweets123/status/1469588925920382976?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1469588925920382976%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fashes-test-england-got-punishment-after-defeat-5-points-deducted-wtc-ranking-changed-know-full-details-hindi-2646572

क्या है नियम
WTC ranking-Aus vs Eng 1st Test-Ashes Series: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC points) खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार एक टीम का प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक काट लिया जाता है। मैच रेफरी डेविड बून ने समय भत्ते के समायोजन के बाद लक्ष्य से पांच ओवर कम होने के लिए इंग्लैंड पर मैच फीस का 100% जुर्माना भी लगाया और पांच अंक काटे। खिलाड़ियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 और खिलाड़ी समर्थन कार्मिक टीम के प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों से उनकी मैच फीस का 20% शुल्क लेते हैं।

ये भी पढ़ें: Alex Carey Record: डेब्यू टेस्ट में एलेक्स कैरी ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

क्या होता है स्लो ओवर रेट
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है धीमा ओवर रेट। ओवर रेट मतलब बॉलिंग साइड द्वारा एक घंटे में फेंके गए ओवर्स की औसत संख्या। आईसीसी के मुताबिक वनडे और टी-20 में एक घंटे में 14.11 ओवर तो टेस्ट में एक घंटे में 14.28 ओवर फेंकना होता है। वनडे मुकाबलों में बॉलिंग साइड को 50 ओवर फेंकने के लिए 3.5 घंटे दिए जाते हैं। टी-20 में उम्मीद की जाती है कि टीम एक घंटे और 25 मिनट में एक पारी खत्म कर दे।

मुकाबले का हाल
Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng 1st Test) के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज एशेज (Ashes 2021-22) का पहला मैच गाबा में खेला गया। शनिवार को मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड पर 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाए। तीसरी पारी में जो रूट और डेविड मलान ने शानदार साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को लीड देने में मदद जरूर करवाई, लेकिन इतनी नहीं कि टीम जीत का दम भर सके। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 20 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने एक विकेट खोकर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick