Cricket
Afghanistan vs Scotland: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया, Mujeeb Ur Rahman और Rashid Khan की शानदार गेंदबाजी

Afghanistan vs Scotland: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया, Mujeeb Ur Rahman और Rashid Khan की शानदार गेंदबाजी

Afghanistan vs Scotland: Mujeeb Ur Rahman और Rashid Khan के दम पर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया – AFG vs SCO T20 World Cup
T20 World Cup – Afghanistan vs Scotland: अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान की अगुवाई में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान और ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) के पांच विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड को 130 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 […]

T20 World Cup – Afghanistan vs Scotland: अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान की अगुवाई में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान और ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) के पांच विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड को 130 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में धमाकेदार शुरुआत की।

अफगानिस्तान ने सुपर 12 के ग्रुप दो के इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाए और फिर क्वालीफायर्स में बांग्लादेश जैसी टीम को हराने वाले स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर ढेर कर दिया। अफगानिस्तान की यह रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत है जबकि टी20 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी जीत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)


T20 World Cup – Afghanistan vs Scotland: जादरान ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 59 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज (37 गेंदों पर 42 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इससे पहले सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 44 रन की धमाकेदार पारी खेली।

स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों के पास अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण का कोई जवाब नहीं था। मुजीब (Mujeeb Ur Rahman) ने चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके बाद लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का जादू चला जिन्होंने नौ रन देकर चार विकेट हासिल किए। एक विकेट तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने लिया। स्कॉटलैंड के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

T20 World Cup – Afghanistan vs Scotland: मुजीब (Mujeeb Ur Rahman)ने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में कहर बरपाया। वह हैट्रिक से चूक गए लेकिन उन्होंने इस ओवर में कप्तान काइल कोएट्जेर (10 रन), अनुभवी कैलम मैक्लॉयड और रिची बेरिंग्टन को पवेलियन भेजा। मुजीब ने इसके बाद स्कॉटलैंड की तरफ से सर्वाधिक 25 रन बनाने वाले जार्ज मुन्से को बोल्ड किया और फिर मार्क वॉट (एक रन) के रूप में अपना पांचवां विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

इसके बाद राशिद (Rashid Khan) ने अपना कमाल दिखाया। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेटा जिनमें क्रिस ग्रीव्स (12 रन) भी शामिल थे जो दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लेकर स्कॉटलैंड की पारी का अंत किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

T20 World Cup – Afghanistan vs Scotland: इससे पूर्व पिछले विश्व कप के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 82.61 प्रतिशत मैच जीतने वाले अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। जजई और मोहम्मद शहजाद (15 गेंदों पर 22 रन) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर पावरप्ले के ओवरों का पूरा फायदा उठाया। जजई ने इस बीच माइकल लीस्क और ब्रैडली व्हील पर छक्के भी जमाए।

शहजाद का लीस्क पर लगाया गया छक्का 79 मीटर दूर गया था, लेकिन साफयान शरीफ (33 रन देकर दो) पर वह सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए और डीप मिडविकेट पर आसान कैच दे बैठे। जजई भी अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट (23 रन देकर एक) की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में समा गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

T20 World Cup – Afghanistan vs Scotland: सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद अनुभवी जादरान और गुरबाज ने बखूबी जिम्मा संभाला। गुरबाज ने क्रिस ग्रीव्स, जोश डेवी से लेकर ब्रैड व्हील तक सभी की गेंद छह रन के लिए भेजी जबकि जादरान ने जब तब गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाया और फिर शरीफ की गेंद पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया और फिर वॉट का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा।

हालांकि गुरबाज ने डेवी की फुलटॉस को एक्स्ट्रा कवर पर उछाल दिया जिससे वह अर्धशतक से चूक गए। हालांकि जादरान ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शरीफ की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दिया। कप्तान मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

Afghanistan Innings:

20वां ओवर – Safyaan Sharif ने आखिरी गेंद पर Najibullah Zadran को आउट किया। ओवर में 14 रनों के साथ अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के सामने 191 रनों का टारगेट रखे।

19वां ओवर – Rahmanullah Gurbaz को Josh Davey ने अपनी तीसरी गेंद पर आउट किया। फिर भी इस ओवर में 10 रन बने। स्कोर- AFG 176-3

18वां ओवर – Mark Watt के ओवर में एक चौका, एक वाइड और एक छक्का लगा। ओवर में 14 रन बने। स्कोर- AFG 166-2

17वां ओवर – Bradley Wheal के ओवर में 2 छक्के लगे और इस तरह से ओवर 16 रन का हो गया। स्कोर- AFG 152-2

16वां ओवर – Safyaan Sharif की तीसरी गेंद पर Najibullah Zadran ने छक्का लगाया। ओवर में बने कुल 9 रन। स्कोर- AFG 136-2

15वां ओवर – Josh Davey के ओवर में एक छक्के के साथ कुल 11 रन बने। स्कोर- AFG 127-2

14वां ओवर – Mark Watt को Najibullah Zadran ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। स्कोर- AFG 116-2

13वां ओवर – Chris Greaves के ओवर में एक छक्का और एक चौका गया। स्कोर- AFG 111-2

12वां ओवर – Bradley Wheal ने ओवर में 9 रन दिए। Najibullah Zadran ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। स्कोर- AFG 98-2

11वां ओवर – Chris Greaves की चौथी गेंद पर Najibullah Zadran ने चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 7 रन बने। स्कोर- AFG 89-2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

10वां ओवर – Mark Watt ने स्कॉटलैंड को बड़ी सफलता दिलाई। पांचवी गेंद पर Hazratullah Zazai 44 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर- AFG 82-2

9वां ओवर – एक चौका, एक वाइड और 3 डबल। Josh Davey के ओवर में 12 बने। स्कोर- AFG 79-1

8वां ओवर – Rahmanullah Gurbaz ने Chris Greaves को दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा। इस ओवर में कुल 10 रन बने। स्कोर- AFG 67-1

7वां ओवर – Mark Watt ने एक किफायती ओवर डाला और ओवर मे सिर्फ 2 रन दिए। स्कोर- AFG 57-1

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

6वां ओवर – Safyaan Sharif ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। Mohammad Shahzad 22 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर- AFG 55-1

पांचवा ओवर – Bradley Wheal ने महंगा ओवर डाला। एक छक्का और 2 चौके के साथ इस ओवर में 16 रन बने। स्कोर- AFG 46-0

चौथा ओवर – Hazratullah Zazai ने Josh Davey की पांचवी गेंद पर चौका लगाया। इस ओवर में 8 रन बने। स्कोर- AFG 30-0

तीसरा ओवर – Safyaan Sharif ने रनों पर लगाम लगाते हुए इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए। स्कोर- AFG 22-0

दूसरा ओवर – Hazratullah Zazai और Mohammad Shahzad ने Michael Leask को दो छक्के और 1 चौका लगाया। कुल 18 रन से साथ स्कॉटलैंड  के लिए ये ओवर काफी महंगा साबित हुआ। स्कोर- AFG 20-0

पहला ओवर – Bradley Wheal ने अपनी दूसरी ही गेंद वाइड फेंकी। इस ओवर में सिर्फ 2 रन बने। स्कोर- AFG 2-0

0 ओवर – Hazratullah Zazai और Mohammad Shahzad ने अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए।

Toss – अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टीमें:
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ़यान शरीफ, ब्रैडली व्हील।

यह भी पढ़ें – स्टैंड में बैठे Babar Azam के पिता हुए भावुक, बाबर आजम ने अपने फैंस को दिया ये मैसेज- देखें Video

T20 World Cup – AFG vs SCO Live Streaming details 

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत और अन्य उपमहाद्वीप क्षेत्रों में टी20 विश्व कप 2021 का आधिकारिक प्रसारक है। स्टार स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी कार्यक्रम की सभी गतिविधियों का सीधा प्रसारण करेगा। AFG vs SCO लाइव स्ट्रीमिंग भारत और अन्य उप-महाद्वीप क्षेत्रों में डिज़्नी + हॉटस्टार ऐप के सौजन्य से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी। AFG vs SCO LIVE स्कोर अपडेट Insidesport.in पर देख सकते हैं।

Editors pick