Athletics
गुलबदीन नायब बने एशियन गेम्स के लिए अफगानिस्तान के कप्तान, जानें किन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

गुलबदीन नायब बने एशियन गेम्स के लिए अफगानिस्तान के कप्तान, जानें किन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

एशियन गेम्स 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन गेम्स 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और टीम की कमान गुलबदीन नायब की सौंपी गई है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन गेम्स 2023 के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। एशियन खेल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कमान गुलबदीन नायब को सौंपी गई है। इस बार एशियन खेल चीन के हांगझू में 23 सितंबर से खेला जाना है। अफगानिस्तान के अलावा भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों ने एशियाई खेल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 सितंबर को एशियन गेम्स के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में नूर अली जादरान, जुबैद अकबरी, शराफुद्दीन अशरफ, सैयद अहमद शिरजाद और शाहिदुल्ला कमाल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, इन सब खिलाड़ियों ने हाल ही में श्रीलंका में एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भाग लिया था। जबकि सीनियर अफगानिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को कप्तान बनाया गया है।

एसीबी के मुख्य चयनकर्ता असदुल्लाह खान ने कहा कि “हमारा लक्ष्य इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए कई अवसर प्रदान करना है। एशिया गेम्स का यह आयोजन उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करने और उच्च स्तरीय क्रिकेट के लिए आगे बढ़ने का भी एक अच्छा अवसर है। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए हमारा बिल्डअप पहले ही शुरू हो चुका है और हम उस आयोजन के लिए खिलाड़ियों का एक मजबूत समूह तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं।’

एशियन गेम्स 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम

टीम- गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (उपकप्तान और विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, जुबदैद अकबरी, नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, वफीउल्लाह तारखिल, करीम जन्नत, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक, निजात मसूद, सैयद अहमद शिरजाद। क़ैस अहमद और ज़हीर खान।

रिजर्व खिलाड़ी- नांग्याल खरोती, मोहम्मद इब्राहिम और अल्लाह नूर नासिरी।

Editors pick