COVID-19 Relief Fund : एशियाई चैंपियन वी तेजस्विनी बाई के लिए दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी
COVID-19 relief Fund : एशियाई चैंपियन वी तेजस्विनी बाई के लिए दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी- खेल मंत्रालय ने…

COVID-19 relief Fund : एशियाई चैंपियन वी तेजस्विनी बाई के लिए दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी- खेल मंत्रालय ने एशियाई खेलों में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता महिला कबड्डी खिलाड़ी वी तेजस्विनी बाई के लिए दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है.
तेजस्विनी पिछले कुछ दिनों तक खुद कोविड-19 से जूझती रही थी और इस खतरनाक वायरस के कारण उनके पति की मौत हो गई थी.
यह मदद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ एक नई संयुक्त पहल के तहत मंजूर की गई. यह पहल महामारी के दौरान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की मदद से जुड़ी है.
वित्तीय सहायता खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से दी गई.
Our support to ex international athletes and coaches for Covid treatment continues.
For assistance contact : https://t.co/CkYPqR3gE5 https://t.co/Aik3bU6Kxg— SAIMedia (@Media_SAI) May 21, 2021
तेजस्विनी और उनके पति को एक मई को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. वह जहां इससे उबर रही हैं वहीं उनके पति की नवीन का 11 मई को देहांत हो गया था.
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की ओर से जारी बयान में तेजस्विनी ने कहा, “वह केवल 30 साल के थे और अपने पिता के निधन के बाद काफी घबराए हुए थे. डर और तनाव के कारण उनकी जान गई.”
उन्होंने कहा, “मुझे इस वित्तीय सहायता की उम्मीद नहीं थी लेकिन खेल मंत्रालय, SAI और IOA ने हमारी मदद करने के लिए तुरंत ही फैसला किया. पहली बार हमें इस तरह की मदद प्रदान की गई है.”
तेजस्विनी 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की सदस्य थी.
ये भी पढ़ें – 13000 खिलाड़ियों और कोचों को चिकित्सा बीमा देगी सरकार, रिजिजू ने किया बड़ा ऐलान