AIBA मुक्केबाजी चैंपियनशिप: विजेताओं के लिए पहली बार इतनी बड़ी इनामी राशि की घोषणा, जानिए कितने का मिलेगा इनाम

AIBA मुक्केबाजी चैंपियनशिप: विजेताओं के लिए पहली बार इतनी बड़ी इनामी राशि की घोषणा, जानिए कितने का मिलेगा इनाम: दुबई में 24…

AIBA मुक्केबाजी चैंपियनशिप: विजेताओं के लिए पहली बार इतनी बड़ी इनामी राशि की घोषणा, जानिए कितने का मिलेगा इनाम
AIBA मुक्केबाजी चैंपियनशिप: विजेताओं के लिए पहली बार इतनी बड़ी इनामी राशि की घोषणा, जानिए कितने का मिलेगा इनाम

AIBA मुक्केबाजी चैंपियनशिप: विजेताओं के लिए पहली बार इतनी बड़ी इनामी राशि की घोषणा, जानिए कितने का मिलेगा इनाम: दुबई में 24 मई से मुक्केबाजी चैम्पियनशप की शुरुआत हो रही है. इसमें इनामी राशि की घोषणा हुई है, और पहली बार AIBA ने विजेताओं के लिए इतनी बड़ी राशि का एलान किया है. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने एशियाई चैंपियनशिप 2021 के लिए मंगलवार को 4 लाख डॉलर की इनामी राशि की घोषणा की. एशियाई चैंपियनशिप जो दुबई में खेला जाएगा, पहले इसका शेड्यूल भारत में तय था. लेकिन भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन दुबई में शिफ्ट किया गया है.

भारत के भी शीर्ष प्लेयर लेंगे हिस्सा

एशियाई चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे दुबई में स्थानांतरित किया गया. पुरुष और महिला मुक्केबाजों की यह प्रतियोगिता 24 मई से शुरू होगी.

एआईबीए ने बयान में कहा, पुरुष और महिला दोनों वर्ग में शीर्ष पर रहने वाले मुक्केबाज को 10 हजार डॉलर की राशि मिलेगी. दूसरे स्थान पर रहने वाले मुक्केबाज को पांच हजार डॉलर जबकि कांस्य पदक विजेता को ढाई हजार डॉलर मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- Geneva Open 2021: रोजर फेडरर को हराकर बोले पाब्लो एंडुजार, अपने बच्चे और पोतों को बताऊंगा ये

भारतीय चुनौती की अगुआई महिला वर्ग में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकोम (51 किग्रा) करेंगी जबकि पुरुष वर्ग में चुनौती का दारोमदार गत चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) पर होगा.

Share This: