SA vs Eng: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी के अंतर से हराया, कगिसो रबाडा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
SA vs ENG: एनरिच नोर्किया (Anrich Nortje) की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के गेंदबाजों ने इंग्लैंड (England Cricket…

SA vs ENG: एनरिच नोर्किया (Anrich Nortje) की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के गेंदबाजों ने इंग्लैंड (England Cricket Team) की बल्लेबाजी को तहस-नहस करके अपनी टीम को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां तीसरे दिन पारी और 12 रन से बड़ी जीत दिलाई। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन सुबह सात विकेट पर 289 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई और अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 161 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 165 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पारी की हार टालने में भी नाकाम रही। उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 149 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज और स्पिन आक्रमण के सामने पूरे विश्वास के साथ नहीं खेल पाया। उसके केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीज और आठवें नंबर के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने समान 35 रन बनाए।
South Africa Cricket Team : दक्षिण अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नोर्किया ने तीन जबकि कैगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिये। लॉर्ड्स में यह केवल चौथा अवसर है जबकि इंग्लैंड को पारी की हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले आखिरी बार वह 2003 में दक्षिण अफ्रीका से ही पारी से हार गया था।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर में शुरू में ही स्पिनर केशव महाराज को गेंद थमा दी थी जिन्होंने सलामी बल्लेबाज जॉक क्राउली (13) और पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले ओली पोप (पांच) को आउट करके अपने कप्तान का फैसला सही साबित किया।
लुंगी एनगिडी ने जो रूट (छह) को एडेन मार्कराम के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को करारा झटका दिया। इसके बाद इंग्लैंड पारी की हार टालने की स्थिति में तभी दिखा जब कप्तान बेन स्टोक्स (20) और ब्रॉड क्रीज पर थे। इन दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड की पारी सिमटने में देर नहीं लगी।
SA vs ENG, England Cricket Team
इससे पहले ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एक बेहतरीन कैच लेने के उनके अलावा आखिर के दो विकेट भी लिये।
ब्रॉड ने मैथ्यू पोट्स की दिन की तीसरी गेंद पर ही कैगिसो रबाडा (तीन) का एक हाथ से बेहतरीन कैच लिया और इसके बाद मार्को यानसेन (48) और लुंगी एनगिडी (शून्य) को आउट करके दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया। नोर्किया 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड और कप्तान बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। (भाषा)
South Africa vs England : Kagiso Rabada प्लेयर ऑफ़ द मैच
तेज गेंदबाज रबाडा प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए। रबाडा ने पहली पारी में इंग्लैंड के दोनों ओपनर को आउट कर टॉप आर्डर को बिखेरा था, ये शानदार शुरुआत ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को मजबूत पकड़ बनाने में मदद कर पाई।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।