ICC Test Team of the Year: आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, लिस्ट में Rishabh Pant एकलौते भारतीय खिलाड़ी, पढ़ें डिटेल्स
ICC Test Team of the Year: आईसीसी ने पुरुषों की ‘टेस्ट टीम ऑफ द ईयर’ (ICC Test Team of The year) का…

ICC Test Team of the Year: आईसीसी ने पुरुषों की ‘टेस्ट टीम ऑफ द ईयर’ (ICC Test Team of The year) का ऐलान किया है। इस लिस्ट में वो 11 खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिन्होंने शानदार बल्ले, गेंद और ऑलराउंडर के तौर पर साल 2022 केलेंडर ईयर में वापसी की। साथ ही इस लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भी जगह मिली है। खेल की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
बता दें कि, इस लिस्ट में ऋषभ पंत को 7वें नंबर पर जगह मिली है। पिछला साल पंत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन रहा था। उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत और 90.90 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए थे। इस दौरान दो सेंचुरी और चार फिफ्टी बनाई थी। पंत की बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को टेस्ट में गति देने का काम किया है। उन्होंने साल 2022 में टेस्ट में 21 छक्के लगाए जबकि विकेटकीपिंग के दौरान 23 कैच भी लपके।

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को पहले नंबर पर रखा गया है। जिन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले में 137 और दूसरे में नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।
The ICC Men’s Test Team of the Year 2022 is out 👀
Find out which players make the XI 📝 #ICCAwards
— ICC (@ICC) January 24, 2023
ICC Test Team of the Year: साथ ही वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। क्रेग पिछले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस दौरान उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों में फिफ्टी बनाई थी।
वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को तीसरे नंबर पर रखा गया है। जबकि, पाक कप्तान बाबर आजम को चौथा, इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी बेयस्टो पांचवें, छठे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को जगह दी गई है। साथ ही आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस, नौवें नंबर पर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगीसो रबाडा, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लॉयन को दसवां और इस लिस्ट में ग्यारवें नंबर पर इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह दी गई है।
आईसीसी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट अंतरराष्ट्रीय टीम | |||
1ः उस्मान ख्वाजा-ऑस्ट्रेलिया | |||
2ः क्रैग ब्रैथवेट – वेस्ट इंडीज | |||
3ः मारनस लबुशेन – ऑस्ट्रेलिया | |||
4ः बाबर आजम – पाकिस्तान | |||
5ः जॉनी बेयरस्टो – इंग्लैंड | |||
6ः बेन स्टोक्स, कप्तान- इंग्लैंड | |||
7ः ऋषभ पंत – भारत | |||
8ः पैट कमिंस – ऑस्ट्रेलिया | |||
9ः कागिसो रबाडा – दक्षिण अफ्रीका | |||
10ः नाथन लियोन – ऑस्ट्रेलिया | |||
11ः जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड। |
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।