Cricket
WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भी टीम इंडिया को मिले करोड़ों रुपए

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भी टीम इंडिया को मिले करोड़ों रुपए

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भी टीम इंडिया को मिले करोड़ों रुपए
WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भी टीम इंडिया को मिले करोड़ों रुपए- आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार मिली है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी है। इसी के साथ विश्व विजेता बनी न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी ने […]

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भी टीम इंडिया को मिले करोड़ों रुपए- आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार मिली है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी है। इसी के साथ विश्व विजेता बनी न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी ने लगभग 12 करोड़ रुपए दिए हैं। वहीं, उपविजेता रही भारतीय टीम को करीब 5. 94 करोड़ रुपए मिले हैं। बता दें, नौ टीमों के इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को  3.3 करोड़ और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को लगभग 2.5 करोड़ रुपए पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को लगभग 1.46 करोड़ रुपए जबकि बाकी के चार टीमों को लगभग 73 लाख रुपए की  पुरस्कार राशि दी गई है।

ये भी पढ़ें- WTC Final: विश्व विजेता बनी केन विलियमसन की सेना, भारतीय क्रिकेट टीम को मिली शर्मनाक हार

icc world test championship- हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम आत्ममंथन करते रहेंगे और इस पर बात होती रहेगी कि टीम को मजबूत बनाने के लिये क्या करना चाहिए। हम एक ही ढर्रे पर नहीं चलेंगे। हम एक साल तक इंतजार नहीं करेंगे। आप हमारी सीमित ओवरों की टीम देखें तो हमारे पास गहराई है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं । टेस्ट क्रिकेट में भी इसकी जरूरत है।’’

icc world test championship-विराट ने आगे कहा कि हमें निश्चित रूप से बेहतर योजनाओं पर काम करने की जरूरत है ताकि हम यह समझ सकें कि ज्यादा रन कैसे बनाए जाए। हमें खेल की गति के साथ तालमेल बिठाना होगा और खेल को ज्यादा भटकने नहीं देना होगा। मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई तकनीकी कठिनाई है, लेकिन हमे मैच के दौरान जागरूक रहना चाहिए था। हमे अधिक बहादुरी के साथ खेलना चाहिए था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम को और मैच खेलने चाहिए थे, जो मुझे लगता है कि हमें नहीं दिए गए। मुझे नहीं पता कि इसके क्या कारण हैं।”

Editors pick