WTC Final 2023 में भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के इन गेंदबाजों से खतरा, तोड़ सकते हैं चैंपियन बनने का सपना
भारतीय टीम को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) मुकाबला खेलना है। जिसके लिए…

भारतीय टीम को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) मुकाबला खेलना है। जिसके लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं। जबकि कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। यह मैच 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। तो आइए हम उन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करते हैं जिनसे भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में सावधान रहने की ज़रूरत है।
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। इस गेंदबाज के नाम तीनो फॉर्मेट में कई बड़े विकेट दर्ज हैं। स्टार्क की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है। ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज से सावधान रहने की ज़रूरत है।
टॉड मर्फ़ी
टॉड मर्फ़ी भारतीय बल्लेबाजों को टेस्ट मुकाबलों में आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। इसी साल भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान मर्फ़ी ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए कई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। ऐसे में इस मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मर्फी से सावधान रहने की ज़रूरत है।
नाथन लायन
नाथन लायन को टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। इस गेंदबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई विकेट दर्ज हैं। कई मौकों पर लायन ने भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करते हुए बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। अब भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में ऑस्ट्रलिया के इस गेंदबाज से सावधान रहने की ज़रूरत है। अगर नाथन इस मैच में लय में नजर आए तो वह भारत का टेस्ट चैंपियन बनने का सपना तोड़ सकते हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।