Cricket
Women’s World Cup 2022: भारत की हार, न्यूजीलैंड ने 62 रनों से जीता मुकाबला, ऐमी सैथरवेट बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच

Women’s World Cup 2022: भारत की हार, न्यूजीलैंड ने 62 रनों से जीता मुकाबला, ऐमी सैथरवेट बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच

Women’s World Cup 2022: भारत की हार, न्यूजीलैंड ने 62 रनों से जीता मुकाबला, ऐमी सैथरवेट बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच
Women’s World Cup 2022: IND vs NZ Live Score: महिला विश्वकप में गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड टीम आमने सामने थी। बतौर कप्तान मिताली राज और सोफी डिवाइन के बीच ये जंग थी। मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत […]

Women’s World Cup 2022: IND vs NZ Live Score: महिला विश्वकप में गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड टीम आमने सामने थी। बतौर कप्तान मिताली राज और सोफी डिवाइन के बीच ये जंग थी। मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम 198 रनों पर ऑलआउट हो गई।

न्यूजीलैंड 62 रनों से जीत गई

Player of The Match – 84 गेंदों पर 75 रनों की शानदार बल्लेबाजी के लिए ऐमी सैथरवेट को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

भारतीय पारी – 198 (46.4 Over)

261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ख़राब रही और स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर जेस केर की गेंद पर कैच आउट हुई। इसके बाद दीप्ति शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान मिताली राज और यास्तिका भाटिया के बीच 24 रनों की साझेदारी हुई। भाटिया 28 रन बनाकर आउट हुई। मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बीच 47 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, लेकिन आगे बढ़कर बढ़ा शॉट खेलने के चक्कर में मिताली राज (31) स्टंप आउट हुई। अगली ही गेंद पर ऋचा घोष के विकेट ने मैच में भारत को पीछे किया। अंत में हरमनप्रीत कौर ने बड़े शॉट खेले। वह 71 रन बनाकर कैच आउट हुई. भारत की पूरी टीम 198 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए लेया ताहुहु और एमेलिया केर ने 3-3 विकेट चटकाए, वहीं हेले जेनसन ने आखिरी 2 विकेट (झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़) लिए।

न्यूजीलैंड पारी – 260/9 (50 Over)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका पूजा वस्त्राकार ने दिया। उन्होंने झूलन गोस्वामी की गेंद पर सुजी बेट्स को रन आउट किया। इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन और अमेलिया केर के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। अमेलिया केर ने 50 रन बनाए। टीम के लिए ऐमी सैथवेट ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली। अंत में केटी मार्टिन ने महत्वपूर्ण 41 रन बनाए। भारतीय महिला टीम की फील्डिंग कई मौकों पर खराब रही, और मिताली राज, पूजा वस्त्रकार ने आसान कैच को लपक नहीं पाई।

भारत के लिए पूजा वस्त्रकार ने सबसे किफायती गेंदबाज रहीं, और उन्होंने ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। पूजा ने 10 ओवरों में 3.40 की इकॉनमी से 34 रन दिए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवरों में 46 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए।

1:26 pm IST – झूलन गोस्वामी की एक अच्छी पारी का अंत – बेशक झूलन गोस्वामी की बल्लेबाजी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन ये नेट रन रेट में जरूर टीम इंडिया को आगे फायदा पहुंचा सकती है. झूलन ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए, जिसमें एक शानदार छक्का शामिल है.

1:15 pm IST – WICKET – हरमनप्रीत कौर – 71 – एक बड़ा शॉट खेलते हुए हरमनप्रीत कौर कैच आउट हो गई हैं.


1:14 pm IST- 43वें ओवर में हरमनप्रीत कौर ने बटोरे 20 रन – हरमनप्रीत कौर ने रनों की गति बढ़ाने का फैसला किया है, क्योंकि अब टीम इंडिया के सामने और कोई चांस नहीं है. 43वें ओवर की शुरुआत छक्के की साथ हुई, हरमनप्रीत ने इस ओवर में कुल 20 रन बनाए.

12:49 pm IST – WICKET – स्नेह राणा (18)

12:17 pm IST – WICKET – ऋचा घोष- 00 – ऋचा घोष अंदर आती गेंद को अच्छे से पढ़ नहीं पाई, और इस गुगली गेंद पर ऋचा घोष बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गई. ये उनका लगातार दूसरी गेंद पर दूसरा विकेट है.

12:15 pm IST- WICKET- मिताली राज (31) – कप्तान मिताली राज बड़ा शॉट खेलना चाहती थी. लेकिन अमेलिया केर ने गेंद को थोड़ा बाहर रखा और मिताली गेंद पर पूरी तरह चूक गई. विकेट के पीछे खड़ी केट मार्टिन ने कोई गलती नहीं की और आसान सा स्टंप कर मिताली को पवेलियन भेजा.

12:10 pm IST– टीम की कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर मौजूद है. दोनों के बीच 29 रन की साझेदारी हो चुकि है. दोनों ने विकेट बचाए रखा है, और अब दोनों का प्रयास है कि रनों की गति भी बढ़ाया जाए

11:38 am IST – WICKET – यास्तिका (28) – यास्तिका भाटिया के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. इससे पहले उन्होंने मिताली राज के साथ मिलकर टीम के 50 रन पूरे किए. भाटिया के आउट होने के बाद टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आई हैं.

10:58 am IST – WICKET – दीप्ति शर्मा (5) – 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर ताहुहु ने एलबीडबल्यू की अपील की, अंपायर ने इसे नकारा तो टीम ने रिव्यु लेने का फैसला किया. रिव्यु में साफ़ दिखा कि गेंद सीधा विकेट पर जाकर लग रही थी, जिसके बाद अंपायर ने अपना फैसला बदला और दीप्ति शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गई.

WICKET – स्मृति मंधाना के रूप में भारत को पहला विकेट बहुत जल्दी लगा है. छठे ओवर की चौथी गेंद पर जेस केर की गेंद पर मंधाना सुजी केट्स के हाथों कैच आउट हुई.

न्यूजीलैंड पारी – 260/9 (50 Over)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका पूजा वस्त्राकार ने दिया। उन्होंने झूलन गोस्वामी की गेंद पर सुजी बेट्स को रन आउट किया। इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन और अमेलिया केर के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। अमेलिया केर ने 50 रन बनाए। टीम के लिए ऐमी सैथवेट ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली। अंत में केटी मार्टिन ने महत्वपूर्ण 41 रन बनाए। भारतीय महिला टीम की फील्डिंग कई मौकों पर खराब रही, और मिताली राज, पूजा वस्त्रकार ने आसान कैच को लपक नहीं पाई।

भारत के लिए पूजा वस्त्रकार ने सबसे किफायती गेंदबाज रहीं, और उन्होंने ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। पूजा ने 10 ओवरों में 3.40 की इकॉनमी से 34 रन दिए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवरों में 46 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए।

9.50 am IST- झूलन गोस्वामी ने मार्टिन को 41 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. ये झूलन का इस मैच में पहला विकेट है.

9:39 am IST – 47वां ओवर डाल रही पूजा वस्त्राकार के स्पेल का ये आखिरी ओवर था. पूजा ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर ताहुहु और जेस केर का विकेट लिया. हालांकि वह हैट्रिक नहीं ले सकी. लेकिन लगातार 2 विकेट के बाद उन्होंने आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड पर दबाव जरूर बनाया है. अब आखिरी 3 ओवरों का खेल बाकी है.

9:32 am IST – WICKET- हेले जेनसन (1) – राजेश्वरी गायकवाड़ अपने स्पेल का आखिरी ओवर डाल रही हैं. 46वें ओवर की पहली गेंद पर राजेश्वरी ने जेनसन को बोल्ड किया.

9:20 am IST – WICKET– पूजा वस्त्राकार ने खतरनाक नजर आ रही एमी सेथवेट का विकेट लिया. एमी ने 84 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली. पूजा वस्त्राकार ने इससे पिछले ओवर में मार्टिन का कैच आसान सा कैच छोड़ा था. इस पर अन्य खिलाड़ी काफी नाराज हो गई थी. लेकिन पूजा ने अगले ओवर में एमी के विकेट लेकर एमी और मार्टिन के बीच पनप रही साझेदारी को तोड़ा.

9:05 am IST – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 200 रन पूरे कर लिए हैं. अभी 10 ओवरों का खेल बचा हुआ है.

ऐमी सैथवेट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. और इसके बाद उन्होंने रनों की गति को तेज करने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी है.वहीं उनकी साथी खिलाडी मार्टिन भी उनका बखूबी साथ निभा रही है.

33.1 – मेडी ग्रीन को दीप्ति शर्मा ने स्मृति मंधाना के हाथों कैच आउट करवाया

21.6 – अपना अर्धशतक लगाकर अमेलिया केर आउट हुई. उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने एलबीडबल्यू आउट किया.

अमेलिया केर का अर्धशतक – अमेलिया केर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस पारी में 5 चौके लगाए.

10.6 – 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूजा वस्त्रकार ने एक और बड़ी कामयाबी दिलाई. सोफी डिवाइन अमेलिया केर के बीच बन रही साझेदारी को तोड़ते हुए पूजा ने डिवाइन (35) को चलता किया.

2.1 – तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पूजा वस्त्राकार ने भारत को सफतला दिलाई है. झूलन गोस्वामी की गेंद पर पूजा ने सुजी बेट्स (5) को रन आउट किया.

भारतीय प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है. ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा की जगह यास्तिका भाटिया को जगह दी गई है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

IND vs NZ Live : प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11 – स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 – सोफी डिवाइन, सुजी बेटस, अमेलिया केर, एमी सैथवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, कैटी मार्टिन (विकेट कीपर), हेले जेनसन, लिया ताहुहु, जेस केर, हन्ना रो

Women’s World Cup 2022: IND vs NZ: मैच का शेड्यूल

  • मैच नंबर – 8
  • टीमें – भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • तारीख – 10 मार्च 2022
  • समय – 6:30 am बजे से शुरू

India Women’s Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम का ये दूसरा मैच है। टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। टीम के टॉप बल्लेबाजों के फेल होने के बावजूद टीम ने 244 रनों का स्कोर खड़ा किया, और फिर गेंदबाजी में लाजवाब प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया था। पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन किया था।

New Zealand Women’s Cricket Team: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं। पहले में उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली और दूसरे में टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया। दूसरे मैच में सूजी बेटस और अमेलिया केर ने अच्छी बल्लेबाज की थी। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करनी है तो उसके टॉप बल्लेबाजों को टिकने से रोकना होगा।

यह भी देखें- वेस्टइंडीज क्रिकेटर ने हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा गजब का कैच- Watch Video

Live Cricket, India Vs New Zealand Women’s Live, Women’s World Cup Live

Women’s World Cup 2022: भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

भारत स्क्वॉड : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रिचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह

न्यूजीलैंड स्क्वॉड : सोफी डेवाइन (कप्तान) , ऐमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसन, फ्रान जोनास, जेस केर, एमेलिया केर, फ्रांसिस मैके, रोसमेरी मायर, कैटी मार्टिन, जॉर्जिया प्लिमेर, हन्नाह रोव, ली ताहुहू

Live Cricket: मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा। नीचे चैनल का नाम दिया गया है।

  • Star Sports 2
  • Star Sports 2 HD
  • Star Sports 3
  • Star Sports 1
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports 1 HD

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। वहीं जियो यूजर्स जियो टीवी पर भी मैच लाइव देख सकते हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick