Cricket
T20 World Cup 2021: पाकिस्तान का टारगेट Team India के बाद New Zealand, कीवियों से अपनी बेइज्जती का बदला लेने उतरेगी पाक टीम

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान का टारगेट Team India के बाद New Zealand, कीवियों से अपनी बेइज्जती का बदला लेने उतरेगी पाक टीम

T20 World Cup 2021: Pakistan beat India team के बाद अगला टारगेट Pakistan vs New Zealand T20, PAK vs NZ Match में बदला लेने का मौका
T20 World Cup 2021, Pakistan vs New Zealand T20, PAK vs NZ Match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार (24 अक्टूबर) को इतिहास रच दिया। उसने वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया (Pakistan beat India team) को शिकस्त दी। दोनों टीम का टूर्नामेंट में यह पहला मैच रहा, जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत […]

T20 World Cup 2021, Pakistan vs New Zealand T20, PAK vs NZ Match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार (24 अक्टूबर) को इतिहास रच दिया। उसने वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया (Pakistan beat India team) को शिकस्त दी। दोनों टीम का टूर्नामेंट में यह पहला मैच रहा, जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। पहली बार वर्ल्ड कप में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान में पटाखों और गन फायरिंग के साथ जश्न मनाया गया।

इस बड़ी जीत के बाद अब पाकिस्तान टीम को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड (PAK vs NZ Match) के खिलाफ 26 अक्टूबर को शारजाह में खेलना है। ऐसे में पाकिस्तान का अगला टारगेट न्यूजीलैंड टीम (Pakistan vs New Zealand T20) ही है। वह इस कीवी टीम से अपनी बेइज्जती का बदला भी लेना चाहेगी।

T20 World Cup 2021: यह बदला कोई ज्यादा पुराना नहीं, बल्कि पिछले ही महीने (सितंबर) का है। दरअसल, इसी महीने में न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी। यहां उसे सीमित ओवरों की सीरीज खेलना था। दौरे का आगाज 17 सितंबर को वनडे मैच से होना था, लेकिन इसी दिन न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा के हवाला देते हुए होटल से निकलने से मना कर दिया और पहले मैच रद्द हुआ, उसके बाद पूरी सीरीज भी रद्द करनी पड़ी। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम बिना कोई मैच खेले वापस वतन लौट आई। पाकिस्तान इसे अपनी बहुत बड़ी बेइज्जती मान रहा है।

18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची थी न्यूजीलैंड टीम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान बोर्ड को न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान भी हुआ। न्यूजीलैंड टीम 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची थी। जहां उसे रावलपिंडी में 3 वनडे और फिर लाहौर में 5 टी-20 की सीरीज खेलना था। इस सीरीज के रद्द होने का असर यह पड़ा कि इंग्लैंड टीम ने भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। उसे टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 मैच खेलने थे।

शोएब अख्तर ने कहा- इन गौरों को नहीं छोड़ेंगे
T20 World Cup 2021: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पूरे मैच में इंडिया टीम (Pakistan beat India team) एक भी विकेट नहीं ले सकी। इस पर मैं कुछ कह नहीं सकता। पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जो किसी को भी हरा सकती है। ऐसे में इस पर शर्त लगाना नहीं चाहिए। हालांकि, टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली काफी सम्मानित और बड़े खिलाड़ी हैं। बदकिस्मती है कि टीम के बाकी खिलाड़ी विराट का साथ नहीं दे सके। हमारा मेन गुस्सा न्यूजीलैंड पर है। एक गुस्सा भारत पर उतर गया। अब दूसरा गुस्सा न्यूजीलैंड पर उतरना बाकी है। इन गौरों को नहीं छोड़ेंगे। जीत के बाद हम उन्हें मेल भेजेंगे।

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान टीम
1- बाबर आजम (Babar Azam) कप्तान
2- शादाब खान (Shadab Khan) उपकप्तान
3- आसिफ अली (Asif Ali)
4- फखर जमन (Fakhar Zaman)
5- हैदर अली (Haider Ali)
6- हैरिस रउफ (Haris Rauf)
7- हसन अली (Hasan Ali)
7- इमाद वसीम (Imad Wasim)
9- मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez)
10- मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz)
11- मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) विकेट कीपर
12- मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim)
13- सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed)
14- शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi)
15- शोएब मलिक (Shoaib Malik)

न्यूजीलैंड टीम: Kane Williamson (c), Todd Astle, Trent Boult, Mark Chapman, Devon Conway, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Kyle Jamieson, Daryl Mitchell, Jimmy Neesham, Glenn Phillips, Mitchell Santner, Tim Seifert (wk), Ish Sodhi, Tim Southee.

Editors pick