Cricket
T20 World Cup 2021: किसी ने नहीं, खुद Kane Williamson ने दी चोट पर अपडेट, जानिए क्या बोले कप्तान विलियमसन

T20 World Cup 2021: किसी ने नहीं, खुद Kane Williamson ने दी चोट पर अपडेट, जानिए क्या बोले कप्तान विलियमसन

T20 World Cup 2021: किसी ने नहीं, खुद Kane Williamson ने दी चोट पर अपडेट, जानिए क्या बोले कप्तान विलियमसन
T20 World Cup 2021: किसी ने नहीं, खुद Kane Williamson ने दी चोट पर अपडेट, जानिए क्या बोले कप्तान विलियमसन- न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टी20 विश्व कप (T20 WC 2021) के अपने से पहले अपनी फिटनेस से जुड़ी चिंताओं को खास तवज्जो न देते हुए कहा कि उनकी […]

T20 World Cup 2021: किसी ने नहीं, खुद Kane Williamson ने दी चोट पर अपडेट, जानिए क्या बोले कप्तान विलियमसन- न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टी20 विश्व कप (T20 WC 2021) के अपने से पहले अपनी फिटनेस से जुड़ी चिंताओं को खास तवज्जो न देते हुए कहा कि उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट मामूली है लेकिन कोहनी की हल्की चोट से उन्हें ग्रिप बनाने में परेशानी हो रही है।

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपना अभियान 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ होगा। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने एक दिन पहले कहा था कि वह विलियमसन के पूरी तरह फिट होने को लेकर आश्वस्त हैं और कीवी कप्तान ने भी यही बात दोहराई।

विलियमसन ने संवाददाताओं से कहा, यह मामूली चोट है, मैं अच्छा हूं। रिकवरी अच्छी तरह हो रही है। किसी तरह की चिंता नहीं है। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि कोहनी की चोट की प्रगति धीमी है जिसके कारण वह पिछले कुछ समय से परेशान हैं।

विलियमसन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, इसकी प्रगति थोड़ी धीमी रही। लंबे समय तक यह काफी निराशाजनक रहा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद हालांकि पिछले दो महीनों में इसमें निश्चित रूप से थोड़ा सुधार हुआ है। लेकिन इससे मुझे ग्रिप बनाने में थोड़ी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2021 all Team Jersey- यहां देखिए सभी टीमों की जर्सी

अपनी टीम (New Zealand Cricket) की तैयारियों के बारे में विलियमसन ने कहा कि पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड का सहयोगी स्टाफ में होना बहुत अच्छा है। मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच बांड को विशेष तौर पर स्पिनरों की मदद करने के लिये कीवी टीम से जोड़ा गया है।

विलियमसन ने कहा, उनके (बांड) पास अपार अनुभव है और विशेषकर मुंबई इंडियन्स के साथ रहने के कारण उन्हें यहां (यूएई) का अच्छा अनुभव है और उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाती है वह उसे अच्छी तरह से निभाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे गेंदबाजी कोच की हर संभव मदद करेंगे और उनका टीम के साथ होना काफी अच्छा है।

यह भी पढ़ें – BCCI अधिकारी ने किया कंफर्म; ‘वर्ल्ड कप में गेंदबाजी नहीं करेंगे Hardik Pandya’

पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाला न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं में छुपे रुस्तम के रूप में उतरता है लेकिन विलियमसन के लिये यह मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, मेरे कहने का मतलब है कि हर टीम पर इस तरह के लेबल लगाए जाते हैं, इसलिए यह अच्छा है। हर टीम में मैच विजेता हैं और कोई भी किसी को हरा सकता है इसलिए नि:संदेह यह दर्शकों के लिए रोमांचक होगा। पीटीआई भाषा

Also Read- Good news for South Africa, Injured Temva Bavuma on path to recovery, likely to play at No.3 in T20 WC

Editors pick