Cricket
T20 World Cup 2021: भारत के लचर प्रदर्शन पर कपिल देव का बड़ा बयान, खिलाड़ियों के IPL खेलने पर कही ये बात

T20 World Cup 2021: भारत के लचर प्रदर्शन पर कपिल देव का बड़ा बयान, खिलाड़ियों के IPL खेलने पर कही ये बात

T20 World Cup 2021: भारत के प्रदर्शन पर Kapil Dev का बड़ा बयान, खिलाड़ियों के IPL खेलने पर कही ये बात, Kapil Dev big statement, Sunil Gavaskar
Kapil Dev big statement-IPL-Sunil Gavaskar: अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम रविवार को टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2021) से बाहर हो गई। इस पर महान ऑलराउंडर और पूर्व विश्व कप विजेता कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि बीसीसीआई और भारतीय टीम को जल्द ही अगले विश्वकप की तैयारी में जुट जाना […]

Kapil Dev big statement-IPL-Sunil Gavaskar: अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम रविवार को टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2021) से बाहर हो गई। इस पर महान ऑलराउंडर और पूर्व विश्व कप विजेता कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि बीसीसीआई और भारतीय टीम को जल्द ही अगले विश्वकप की तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्हें चीजों को छोड़कर आगे की योजना बनानी चाहिए। 2022 में टी20 विश्वकप का आयोजन होगा और भारत इस साल नॉकआउट के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाया है। यह आईसीसी के आठ आयोजनों में पहली बार हुआ है। महान ऑलराउंडर ने कई सारे कारण भी गिनाए जिसके चलते भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप में जबरदस्त प्रदर्शन किया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

भविष्य के लिए योजना बनानी चाहिए
एबीपी न्यूज से बातचीत में कपिल ने कहा- “यह भविष्य को देखने का समय है। आपको तुरंत योजना बनाना शुरू कर देना चाहिए। ऐसा नहीं है कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से भारतीय टीम का पूरा क्रिकेट भी खत्म हो गया है। जाओ और योजना बनाओ। मुझे लगता है कि आईपीएल और विश्व कप के बीच कुछ अंतर होना चाहिए था। लेकिन यह निश्चित रूप से है कि हमारे खिलाड़ी के पास आज बहुत अधिक जोखिम है लेकिन वे इसका अधिकतम लाभ नहीं उठा सके।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: भरत अरुण और जसप्रीत बुमराह के आईपीएल वाले बयान से नाराज BCCI, कहा- आईपीएल खेलने के लिए कोई नहीं करता जबरदस्ती

देश के प्रतिनिधित्व को महत्व नहीं देते खिलाड़ी
Kapil Dev big statement-IPL-Sunil Gavaskar: कपिल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुछ क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग खेलना पसंद करते हैं और पहले देश का प्रतिनिधित्व करने को महत्व नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को इस पर गौर करने की जरूरत है। हालांकि कपिल ने जोर देकर कहा कि वह क्रिकेटरों के फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलने के विचार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आदेश दूसरे तरीके से होना चाहिए।

खिलाड़ी आईपीएल को देते हैं प्राथमिकता
पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा “जब खिलाड़ी देश के लिए खेलने पर आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं, तो हम क्या कह सकते हैं। खिलाड़ियों को अपने देश के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए। मैं उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में नहीं जानता इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। लेकिन मुझे लगता है कि पहले देश की टीम और फिर फ्रेंचाइजी होनी चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट मत खेलो, लेकिन जिम्मेदारी अब बीसीसीआई पर है कि वह अपने क्रिकेट की बेहतर योजना बनाएं। इस टूर्नामेंट में हमने जो गलतियां की हैं, उन्हें न दोहराना हमारे लिए सबसे बड़ी सीख है।

सुनील गावस्कर ने कही यह बात
Kapil Dev big statement-IPL-Sunil Gavaskar: वहीं भारतीय टीम के टी20 विश्वकप से बाहर होने पर पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान बायो-बबल और थकान टीम के लिए एक समस्या लगती थी। अब नॉकआउट में जगह न बनाने की वजह भी बताई जा रही है। उन्होंने कहा कुछ खिलाड़ी पिछले कुछ आईपीएल मैचों से बच सकते थे। गावस्कर के अनुसार, इससे खिलाड़ियों को अपने कार्यभार को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने में मदद मिलती।

Also Read: T20 World Cup LIVE: BCCI fuming after bowling coach, Bumrah’s ‘fatigue claims’, says ‘no one forced them to play in IPL’

वर्कलोड फैक्टर पर क्या बोले गावस्कर
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा “ऐसा कहकर, शायद उस स्तर पर, जब हम वर्कलोड फैक्टर के बारे में बात करते हैं, इसे आसान बनाने के लिए क्या कुछ भारतीय खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के पिछले कुछ मैच नहीं खेले होंगे? क्या वे इसे खेलने से बच सकते थे और भारत के लिए खुद को तरोताजा रख सकते थे?। विशेष रूप से जब आप जानते हैं कि आप क्वालीफाई करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick