सुपर फैन धनश्री वर्मा चहल ने FRIENDS reunion को किया एंजॉय, लिखा ‘इमोशनल’ संदेश
सुपर फैन धनश्री वर्मा चहल ने FRIENDS reunion को किया एंजॉय, लिखा ‘इमोशनल’ संदेश : मशहूर सिटकॉम फ्रेंड्स ने एक बार फिर…

सुपर फैन धनश्री वर्मा चहल ने FRIENDS reunion को किया एंजॉय, लिखा ‘इमोशनल’ संदेश : मशहूर सिटकॉम फ्रेंड्स ने एक बार फिर फैंस के बीच हलचल मचा दी है और सभी फैंस को एक बार फिर फ्रेंड्स ने अपने-अपने टीवी सेट्स के सामने बैठने पर मजबूर कर दिया है. फ्रेंड्स 90 के दशक का एक मशहूर शो था जिसका अब रीयूनियन एपिसोड आया है. ये एपिसोड जी5 पर देख सकते हैं.
कई सेलेब्स ने इसके लिए सोशल मीडिया पर अपने-अपने रीव्यू दिए हैं. इसी कड़ी में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा चहल ने भी इसके एपिसोड को एंजॉय किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावना भी शेयर की. उन्होंने फ्रेंड्स रीयूनियन देखते हुए अपनी पोटो शेयर की और एक खास कैप्शन लिखा.
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा, “FRIENDS. Made my growing up years special It’s not just a show… it’s an emotion for all the religious followers.”
उनसे पहले जसप्रीत बुमराह ने भी इसके एपिसोड की तस्वीर शेयर कर मन की बात लिखी थी. वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपनी और स्टेडियम में फैंस की फोटो शेयर कर लिखा था, “F.R.I.E.N.D.S, this is the reunion I am waiting for!”