Cricket
SA vs SL Highlights: रोमांचक मुकाबले में South Africa ने Sri Lanka पर जीत दर्ज की, Hasaranga की हैट्रिक पर David Miller के छक्के भारी पड़े

SA vs SL Highlights: रोमांचक मुकाबले में South Africa ने Sri Lanka पर जीत दर्ज की, Hasaranga की हैट्रिक पर David Miller के छक्के भारी पड़े

SA vs SL Highlights- T20 World Cup 2021: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) को 4 विकेट से हराया-david miller
SA vs SL Highlights- T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। शारजाह में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में […]

SA vs SL Highlights- T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। शारजाह में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाकर 146 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मैच काफी रोमांचक रहा। वानिंदु हसरंगा ने हैट्रिक लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेला, लेकिन आखिर में डेविड मिलर (David Miller) ने लगातार 2 छक्के जड़ते हुए मैच ही पलट दिया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

South Africa vs Sri Lanka: मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद श्रीलंका की टीम 142 रन पर सिमट गई। श्रीलंकाई ओपनर पथुम निशांका ने 58 बॉल पर 72 रन की पारी खेली। वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाकर 146 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने 46 बॉल पर 46 रन बनाए। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने हैट्रिक के साथ 3 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें: SA vs SL Live: दक्षिण अफ्रीका के Tabriaz Shamsi ने रचा इतिहास, Andrew Tye का तीन साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

SA vs SL Highlights- T20 World Cup 2021: साउथ अफ्रीका की पारी के अपडेट्स…

  • आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका टीम को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। यहां से डेविड मिलर (David Miller) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर लगातार 2 छक्के जमाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह उन्होंने हसरंगा की हैट्रिक नाकाम कर दी।
  • 18वें ओवर में श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने हैट्रिक विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। वे टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने।
  • स्पिनर वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक के शिकार
    1. 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर एडेन मार्कराम को आउट किया।
    2. 18वें ओवर की पहली बॉल पर टेम्बा बवुमा को कैच आउट कराया।
    3. 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर ड्वेन प्रिटोरियस को कैच आउट कराया।

  • साउथ अफ्रीका टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 112 रन बना दिए। यहां से टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 31 रन की जरूरत।
  • 15वें ओवर में साउथ अफ्रीका टीम को चौथा झटका लगा। इस अहम मौके पर वानिंदु हसरंगा ने एडेन मार्कराम को 19 रन पर शिकार बनाया।
  • साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका 8वें ओवर में लगा। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रासी वान दर दुसें रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए। अफ्रीकी टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए। यहां से जीत के लिए 60 बॉल पर 81 रन की जररूत।
  • तेज शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका ने चौथे ओवर में दो बड़े विकेट गंवा दिए। चमीरा ने ही पहले ओवर की दूसरी बॉल पर रीजा हेनरिक्स को LBW किया। इसके बाद चौथी बॉल पर क्विंटन डिकॉक को कैच आउट किया। दो विकेट के बाद अफ्रीका टीम पावर प्ले में 2 विकेट पर 40 रन ही बना सकी।
  • 143 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम के लिए क्विंटन डिकॉक और रीजा हेनरिक्स ने ओपनिंग की। जबकि श्रीलंका के लिए पहला ओवर दुष्मंथा चमीरा लेकर आए।

Most wickets in a calendar year in T20Is
32 Tabriaz Shamsi (2021)
31 Andrew Tye (2018)
31 Dinesh Nakarni (2021)
29 Waseem Abbas (2021)

SA vs SL Highlights- T20 World Cup 2021: श्रीलंका की पारी के अपडेट्स…

  • श्रीलंका की टीम ने लगातार ओवर में विकेट गंवाए। पारी के आखिरी ओवर की आखिरी दो बॉल पर टीम ने लगातार दो विकेट गंवाए। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 142 रन पर सिमट गई।
  • 12वें ओवर में स्पिनर तबरेज शम्सी ने टीम को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने अविष्का फर्नांडो को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया। यहां से श्रीलंका टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 94 रन बनाए।
  • श्रीलंका ने 10वें ओवर में तीसरा विकेट गंवाया। भानुका राजपक्षे बिना कोई रन बनाए तबरेज शम्सी की बॉल पर उनके ही हाथों कैच आउट हो गए। लगातार दो विकेट के बाद पारी लड़खड़ा गई और श्रीलंका ने सिर्फ 67 रन बनाए।
  • 9वें ओवर में पथुम निशांका और असलंका ने केशव महाराज के ओवर में 1-1 छक्का लगाया। इसी ओवर में रन चुराने के चक्कर में असलंका रनआउट हो गए।
  • 20 रन के स्कोर पर श्रीलंका टीम ने पहला विकेट गंवाया। तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने कुसल परेरा को क्लीन बोल्ड किया। यहां से टीम का स्कोर धीमी गति से चला। श्रीलंका ने पावर प्ले में एक विकेट गंवाकर 39 रन बनाए।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम के लिए पथुम निशांका और कुसल परेरा ने की। पहली बॉल निशांका ने फेस की। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर एडेन मार्कराम ने किया।

SA vs SL Highlights- T20 World Cup 2021: दोनों टीमें:

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजापक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ना, वनिंदु हसरंगा, दुष्मंता चमीरा, महीश थीक्षना और लाहिरु कुमारा।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विं%

Editors pick