Cricket
RSWS 2022 IND-L vs SL-L Dream11 Prediction: आज फाइनल मुकाबला, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाइये एक प्रीफेक्ट ड्रीम 11 टीम: Follow RSWS Final Live Updates

RSWS 2022 IND-L vs SL-L Dream11 Prediction: आज फाइनल मुकाबला, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाइये एक प्रीफेक्ट ड्रीम 11 टीम: Follow RSWS Final Live Updates

RSWS 2022 IND-L vs SL-L Dream11 Prediction: आज फाइनल मुकाबला, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाइये एक प्रीफेक्ट ड्रीम 11 टीम: Follow RSWS Final Live Updates
RSWS 2022 IND-L vs SL-L Dream11 Prediction: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का विजेता कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। खिताबी मुकाबला इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) के बीच आज खेला जाएगा। बतौर कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और तिलकरत्ने दिलशान आमने सामने होंगे। आइये जान […]

RSWS 2022 IND-L vs SL-L Dream11 Prediction: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का विजेता कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। खिताबी मुकाबला इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) के बीच आज खेला जाएगा। बतौर कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और तिलकरत्ने दिलशान आमने सामने होंगे। आइये जान लेते हैं कि आप आज के इस मैच में किन खिलाडियों को चुन कर एक मजबूत ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, यूसुफ़ पठान, युवराज सिंह जैसे स्टार प्लेयर्स इंडिया लीजेंड्स टीम में शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं श्रीलंका लीजेंड्स में कप्तान दिलशान, सनाथ जयसूर्या आदि विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कुलसेकरा की गेंदबाजी बड़ा चैलेंज होगी, कुलसेकरा ही सेमीफाइनल में जीत के हीरो रहे थे।

RSWS 2022 IND-L vs SL-L Dream11 Prediction: आज फाइनल मुकाबला, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाइये एक प्रीफेक्ट ड्रीम 11 टीम: Follow RSWS Final Live Updates

India Legends vs Sri Lanka Legends Final Live: मैच का शेड्यूल
तारीख – 1 अक्टूबर 2022
टॉस – 7:20 pm IST
समय – 7:30 pm IST बजे से शुरू
स्थान – रायपुर
IND-L vs AUS-L

पिच रिपोर्ट

इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया-लीजेंड्स के बीच मुकाबला रायपुर के शहीर वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पिच काफी धीमी मानी जाती है। साथ ही इस पिच पर टी20 मुकाबलों में अमूमन स्कोर 170 तक का ही रहता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों और स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर थोड़ी मदद मिल सकती है।

SL-L vs WI-L Dream11 टीम

कप्तान – सचिन तेंदुलकर

उपकप्तान- तिलकरत्ने दिलशान

विकेटकीपर- नमन ओझा

बल्लेबाज – सिल्वा, युवराज सिंह, सुरेश रैना

ऑलराउंडर- इरफान पठान, जयसूर्या

गेंदबाज़- उदाना, प्रज्ञान ओझा, राहुल शर्मा

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

इंडिया लीजेंड्स-सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन।

श्रीलंका लीजेंड्स-तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलरुवन परेरा, मेंडिस।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick