Cricket
Rohit Sharma ODI captain: विराट कोहली ने पद छोड़ने से किया इनकार, बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित को सौंपी कप्तानी

Rohit Sharma ODI captain: विराट कोहली ने पद छोड़ने से किया इनकार, बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित को सौंपी कप्तानी

Rohit Sharma ODI captain: Virat Kohli ने पद छोड़ने से किया इनकार, BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए Rohit Sharma को सौंपी कप्तानी India ODI captain
Rohit Sharma ODI captain-BCCI-India ODI captain: टी20 विश्वकप से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐलान कर दिया था कि वह वर्ल्डकप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। लेकिन टी20 विश्वकप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह लगभग तय था कि विराट कोहली से वनडे की कप्तानी से भी […]

Rohit Sharma ODI captain-BCCI-India ODI captain: टी20 विश्वकप से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐलान कर दिया था कि वह वर्ल्डकप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। लेकिन टी20 विश्वकप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह लगभग तय था कि विराट कोहली से वनडे की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ेगा। बुधवार को इस बात पर मुहर भी लग गई। बीसीसीआई ने विराट कोहली को भारत की वनडे टीम के कप्तान पद से हटाकर बागडोर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

बीसीसीआई ने दिया था 48 घंटे का समय

Virat Kohli-Rohit Sharma: खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने विराट कोहली को स्वेच्छा से वनडे टीम की कप्तानी से हटने के लिये 48 घंटे का समय दिया था। लेकिन विराट ने 48 घंटे में कप्तानी से इस्तीफा नहीं दिया। इसके बाद 49वें घंटे में वह वनडे की कप्तानी का पद गंवा बैठे। उनकी जगह रोहित को वनडे का कप्तान बनाया गया है। अब भारतीय टीम में सफेद बॉल क्रिकेट का एक कप्तान हो गया है।

वनडे-टी20 में एक कप्तान

Rohit Sharma ODI captain-BCCI-India ODI captain: बीसीसीआई के बयान में कोहली की बर्खास्तगी के बारे में जिक्र भी नहीं किया गया है। बीसीसीआई के बयान में कहा गया है कि सिलेक्शन कमेटी ने आगे बढ़ने और रोहित को वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीमों का कप्तान बनाने का फैसला किया है। कोहली ने बस यूं ही अपनी कप्तानी गंवा दी। बीसीसीआई और नेशनल सिलेक्शन कमेटी ने कोहली को कप्तानी से हटा दिया। कमेटी चाहती है कि वनडे और टी20 का एक कप्तान हो ताकि 2022 टी20 विश्वकप और 2023 विश्वकप की अच्छे से तैयारी हो सके।

बीसीसीआई ने दिया था सम्मानजनक तरीका

Virat Kohli-Rohit Sharma: जब भारत टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर हुआ था तभी कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय हो गया था। लेकिन बीसीसीआई अधिकारी पिछले साढ़े चार वर्षों से टीम के कप्तान को सम्मानजनक रास्ता देना चाहते थे। अंत में ऐसा लगता है कि कोहली ने बीसीसीआई से कहा कि उन्हें बर्खास्त करके दिखाओ और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगे बढ़कर ऐसा ही किया और फिर उनके सामने इसे स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ODI Captain: इनसाइडस्पोर्ट की खबर पर लगी मुहर; सफेद गेंद में Virat Kohli युग खत्म, टी20 के बाद वनडे के भी कप्तान बने रोहित शर्मा

कप्तान के रूप में खोया सम्मान

Rohit Sharma ODI captain-BCCI-India ODI captain: कोहली की कप्तानी का दौर खुद में एक शानदार दास्तां रहा है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नेतृत्व में कोहली को तैयार किया और फिर जब उन्हें लगा कि समय आ गया तो उन्होंने सफेद गेंद की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी। अगले दो वर्षों में कोहली टीम के ताकतवर कप्तान बन गये जो अपने हिसाब से चीजें करता था। बाद में विराट ने खिलाड़ियों पर विश्वास नहीं जताया और एक कप्तान के रूप में वो अपना सम्मान खोते चले गए।

कुलदीप को टीम में लाकर किया बाहर

Virat Kohli-Rohit Sharma: विराट ने जिस तरह से कुलदीप यादव को टीम में लाने के बाद अचानक ही टीम से बाहर किया, उससे समझ आता है कि वो बाकी खिलाड़ियों के साथ भी कैसा व्यवहार करते थे। इसी वजह से आगे चलकर टीम में काफी परेशानी हुई और अब विराट को दो फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick