IPL 2021 पर लगी मुहर, सुनकर नाचने गाने लगे राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स, देखें VIDEO
IPL 2021 पर लगी मुहर, सुनकर नाचने गाने लगे राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स, देखें VIDEO: BCCI ने शनिवार को घोषणा की है…

IPL 2021 पर लगी मुहर, सुनकर नाचने गाने लगे राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स, देखें VIDEO: BCCI ने शनिवार को घोषणा की है कि वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा, इसका आयोजन सितम्बर से अक्टूबर के बीच किया जाएगा. इससे पहले आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में चल रहा था, जिसे कोरोना के चलते रद्द करना पद गया था. लेकिन अब जब इसके आयोजन को फिर शुरू करने पर बीसीसीआई ने मोहर लगा दी है, तो आईपीएल फैंस खुश हो गए हैं. ये खुशी क्रिकेट और आईपीएल फैंस अपने अपने तरीके से सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं. आईपीएल टीम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा जिसकी बात होती है वो है राजस्थान रॉयल्स की, ट्विटर पर ये टीम का अकाउंट अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर के लिए सुर्खियां बटौरता है.
आईपीएल 2021 पर लगी मुहर, राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स ने किया डांस
नहीं नहीं, राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स नहीं बल्कि एक बॉलीवुड वीडियो पर राजस्थान रॉयल्स प्लेयर्स के फेस लगा एक वीडियो टीम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया. ये वीडियो आईपीएल 2021 के यूएई में आयोजन की खबर पर टीम की खुशी को जाहिर करता हुआ है. आप भी देखें मजेदार वीडियो-
Wait, what? ???#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/63GIT4BGAp
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 29, 2021
यह भी पढ़ें- UAE में खेले जाएंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की पुष्टि
टी20 वर्ल्ड कप लेकर बीसीसीआई ने मांगा समय
टी20 वर्ल्ड कप 2021: बीसीसीआई भारत में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जून की शुरुआत या जुलाई तक का वक्त चाहता है, इसको लेकर वह आईसीसी से मांग करेगा कि उन्हें इसके फैसले के लिए जुलाई तक का वक्त दिया जाए. एएनआई सोर्स के हवाले से कहा.