Cricket
LSG vs GT Highlights: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हराया

LSG vs GT Highlights: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हराया

LSG vs GT Highlights: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से हराया
LSG vs GT Highlights, IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में मंगलवार, 10 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 144 रन बनाए। लक्ष्य […]

LSG vs GT Highlights, IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में मंगलवार, 10 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात लखनऊ सुपर जायंट्स को 82 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली। जवाब में लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में 82 रन के स्कोर पर सिमट गई। दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 विकेट लिए। यश दयाल और आर साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।

गुजरात की शुरुआत भी कमजोर रही थी
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋद्धिमान साहा 11 गेंदों पर 5 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने। आवेश खान ने मैथ्यू वेड (10) का विकेट लिया। कप्तान हार्दिक पंड्या (11) का विकेट भी आवेश खान को मिला। डेविड मिलर 26 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आयुष बडोनी को कैच थमा बैठे।

शुरुआत में ही डगमगा गई लखनऊ की पारी
145 रन के साधारण टारगेट का पीछा करते हुए लउनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। 24 रन तक पहुंचते-पहुंचते क्विंटन डीकॉक और कप्तान केएल राहुल दोनों पवेलियन लौट गए। डीकॉक को यश दयाल ने जबकि राहुल को मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई। पहला मैच खेल रहे करण शर्मा यश दयाल का दूसरा शिकार बने।

फिर चला राशिद का जादू
इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोल-बाला रहा है। लेकिन, अफगान स्टार राशिद खान ने फिर साबित कर दिया कि वे इस फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर क्यों हैं। उन्होंने 3.5 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर ने भी दो विकेट अपने नाम किए।

14वें ओवर की पहली बॉल पर दीपक हुड्डा को आउट किया। दीपक हुड्डा राशिद खान का शिकार बने और पहली गेंद पर मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे। दीपक हुड्डा 27 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की हार लगभग एक तरह से निश्चित ही है। एलएसजी के एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं। पहले मार्कस स्टोइनिस (2) फिर जेसन होल्डर (1),  मोहसिन खान (1) का विकेट ताश के पत्ते की तरह गिरे। 13 ओवर के खत्म होने तक लखनऊ का स्कोर 70/8.

11th ओवर- 11वें ओवर में लखनऊ को लगा एक और झटका। साई किशोर ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट झटका। साई ने आयुष बदोनी को आउट करते हुए स्टंप की गिल्ली उड़ा दी। 11 ओवर खत्म होने तक टीम का स्कोर 62/5  

10th ओवर- 10वें ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 58/4. क्रीज पर आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा मौजूद।

8th ओवर- 8वें ओवर में क्रुणाल पंड्या बने राशिद खान का शिकार। 5 रन बनाकर हुए आउट। 8वें ओवर के खत्म होने तक 46/4

7th ओवर- 7वां ओवर खत्म होने तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और करन शर्मा बहुत सस्ते में आउट हो गए। क्रीज पर क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा मौजूद हैं।

6th ओवर- 6वें ओवर में दो चौके लगे। इसी के साथ यश दयाल की गेंद पर करन शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए। 6वां ओवर खत्म होने तक लखनऊ का स्कोर 33/3

5th ओवर- 5वें ओवर की चौथा गेंद पर मोहम्मद शम्मी ने केएल राहुल को चलता किया। केएल राहुल 8 बनाकर आउट हुए। 5वां ओवर खत्म होने तक लखनऊ का स्कोर 24/2

4th ओवर- चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर साई किशोर ने क्विंटन डी कॉक को 11 रन बनाकर आउट किया। 4वां ओवर खत्म होने तक लखनऊ का स्कोर 23/1

2th ओवर- 2 ओवर के खत्म होने तक लखनऊ का स्कोर 10/1 है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से केएल राहुल और क्विटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत की।

LSG vs GT Live IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। पुणे के एमसीए स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने चार विकेट खोकर 144 रन बनाए। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए और आखिरी तक नाबाद रहे। लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने सबसे अधिक दो विकेट झटके।

टाइटंस की ओर से गिल शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। गिल ने डेविड मिलर (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 और राहुल तेवतिया (16 गेंद में नाबाद 22, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की अटूट साझेदारी की।

आवेश सुपर जाइंट्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहसिन खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया। कृणाल पंड्या ने चार ओवर में 24 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। जेसन होल्डर महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये।

20th ओवर- 20वां ओवर कप्तान केएल राहुल ने जेसन होल्डर को थमाया। तेवतिया ने इस ओवर में तीन चौके जड़े। होल्डर ने इस ओवर में 2 वाइड फेंकी। ओवर और पारी खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 144/4.

19th ओवर- 19वें ओवर में राहुल तेवतिया ने एक चौका जड़ा। ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 128/4

18th ओवर- 18वें ओवर की 5 रन आए। ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 122/4

17th ओवर- 17वें ओवर में शुभमन गिल ने सिंग्ल लेकर अर्द्धशतक बनाया। ये गिल का आईपीएल 2022 की चौथा अर्द्धशतक है। अर्द्धशतक के बाद गिल ने दो गेंदो पर लगातार चौके मारे। ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 117/4

16th ओवर- 16वें ओवर में गुजरात टाइटंस को एक और झटका लगा। डेविड मिलर 26 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने। ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 103/3

15th ओवर- 15वें ओवर में शुभमन गिल अपने अर्द्धशतक के करीब पहुंचते हुए। ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 92/3

14th ओवर- ढाई मिनट के टाइम आउट के बाद गेम फिर से शुरू हुआ। एलएसजी कप्तान केएल राहुल ने मोहसिन खान को गेंद दी। शुभमन गिल और डेविड मिलर ने सावधानी से ओवर खेला। ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 87/3

13th ओवर- 13वें ओवर में क्रुणाल पंड्या के हाथो में गेंद आई। शुभमन गिल अपने अर्ध्दशतक के पास पहुंच रहे हैं। टाइम आउट के साथ शुभमन गिल 44 रन के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 82/3

12th ओवर- 12वें ओवर में जेसन होल्डर गेंदबाजी के लिए आए। कप्तान हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद डेविड मिलर बल्लेबाजी के लिए आए। ओवर खत्म होने तक जीटी का स्कोर 76/3

11th ओवर- 11वां ओवर गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा साबित हुआ। शुभमन गिल ने क्रुणाल पंड्या के ओवर में दो चौके जड़े। ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 69/3

10th ओवर- 10वां ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी बढ़िया साबित हुआ। अवेश खान ने ओवर की पहली बॉल पर ही जीटी के कप्तान हार्दिक पंड्या को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 10 ओवर खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 59/3

9th ओवर- 9वें ओवर के खत्म होने तक कप्तान हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल ने मिलकर टीम को 50 के आंकड़े के पार पहुंचा दिया।

8th ओवर – 8वें ओवर के खत्म होने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 47/2

7th ओवर- 7वें ओवर के खत्म होने के साथ शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस का स्कोर 39/2 पर पहुंचाया।

6th ओवर – कप्तान हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद। ओवर खत्म होने तक जीटी का स्कोर 35/2

5th ओवर- पांचवे ओवर में एलएसजी कप्तान केएल राहुल ने अवेश खान को गेंद थमाई। अवेश खान ने ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड को आउट किया। अवेश खान की गेंद पर मैथ्यू वेड बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच थमा बैठे। मैथ्यू वेड के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए। 5वां ओवर खत्म होने तक जीटी का स्कोर 30/2

4th ओवर- चौथे ओवर का खेल खत्म होने तक जीटी का स्कोर 23/1.

तीसरा ओवर- एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने मोहसिन खान को गेंद थमाई।  मोहसिन ने गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 5 रन बनाकर पवेलियन भेजा। अवेश खान ने साहा का कैच लपका। तीसरे ओवर के खत्म होने तक जीटी का स्कोर 13/1

दूसरा ओवर – दूसरा ओवर खत्म होने तक जीटी के दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन बनाए। दूसरे ओवर में दुष्मंथ चमीरा ने गेंदबाजी की।

पहला ओवर- पहला ओवर खत्म होने तक गुजरात टाइटंस ने बिना विकेट गंवाए 2 रन बनाए।

गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा पहले बल्लेबाजी करने आए। लखनऊ की ओर से मोहसिन खान को गेंद थमाई गई।

गुजरात टाइंटस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। 

टॉस के दौरान गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के साथ एक चालाकबाजी की। टॉस के बाद केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने हेड्स के लिए कहा था लेकिन हार्दिक पंड्या ने कहा कि, नहीं उन्होंने हेड्स की डिमांड की थी। केएल राहुल ने बड़पन दिखाया और हार्दिक पंड्या को चयन करने का फैसला दिया।

गुजरात की टीम ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं। लॉकी फर्ग्यूसन, साई सुदर्शन और प्रदीप सांगवान की जगह साई किशोर, यश दयाल और मैथ्यू वेड को शामिल किया गया है। लखनऊ की टीम में बस एक बदलाव हुआ है। रवि बिश्नोई की जगह पर करन शर्मा को शामिल किया गया है।

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans : मैच शेड्यूल

  • मैच नंबर – 57
  • तारीख – 10 मई 2022
  • समय – 7:30 pm बजे से शुरू
  • स्थान – एमसीए, पुणे

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुष्मंथ चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान

गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

IPL 2022 Live : दोनों टीमों का प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स – टीम शानदार फॉर्म में हैं, टीम पिछले 4 लगातार जीत के बाद आ रही है। ऐसे में राहुल की टीम के हौसले बुलंद है, लेकिन लखनऊ को पहली हार गुजरात के खिलाफ ही मिली थी। गुजरात ने लखनऊ ने उस मुकाबले में 5 विकेट से हराया था। उसके बाद टीम अच्छी नजर आई है। लखनऊ ने 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं, और 3 हारे हैं। अंक तालिका में टॉप पर लखनऊ टीम ही मौजूद है, लेकिन अगर अपनी टॉप पोजीशन को बरक़रार रखना है तो गुजरात के खिलाफ जीत जरुरी है।

गुजरात टाइटंस – हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत जीत के साथ की, और इस सिलसिले को आगे भी बढ़ाया। गुजरात टीम अभी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, और अगर वह लखनऊ को हरा देती है तो एक बार फिर टॉप पोजीशन पर आ जाएगी। गुजरात ने भी 11 मैच खेले हैं, और 8 जीत हासिल की है।

MCA Stadium Pune Pitch Report : पिच रिपोर्ट

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ये पिच गेंदबाजों के लिए भी मददगार है, लेकिन यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उचित होगा। इस सीजन यहां अभी तक 11 मैच हुए हैं, जिसमे से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना यहां मुश्किल साबित हो रहा है।

शुरुआत में विकेट बचा लिए जाए तो मिडिल में यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाना अच्छा स्कोर होगा।

IPL 2022, LSG vs GT Live Streaming Details: लाइव मैच किन चैनल पर प्रसारित होगा

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2HD
  • Star Sports Hindi
  • Star Sports Hindi 1HD
  • Star Sports Select 1
  • Star Sports Select 1HD
  • Star Sports Star Gold
  • Star Sports Gold HD

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick