Cricket
LLC 2022: MNT vs GG Highlights: गुजरात जायंट्स ने मारी बाजी, मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की: Check Highlights

LLC 2022: MNT vs GG Highlights: गुजरात जायंट्स ने मारी बाजी, मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की: Check Highlights

LLC 2022: MNT vs GG LIVE Score: सोमवार को गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी मणिपाल टाइगर्स, 7:30 बजे शुरू होगा मुकाबला Follow Live updates
LLC 2022: MNT vs GG Highlights: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में सोमवार यानी आज मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स (MNT vs GG) के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला जा रहा है। बता दें कि, मणिपाल टाइगर्स की कमान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के हाथों में हैं जबकि गुजरात […]

LLC 2022: MNT vs GG Highlights: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में सोमवार यानी आज मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स (MNT vs GG) के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला जा रहा है। बता दें कि, मणिपाल टाइगर्स की कमान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के हाथों में हैं जबकि गुजरात जायंट्स को वीरेंद्र सहवाग संभाल रहे हैं। बता दें कि, इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in  

मणिपाल टाइगर्स का स्कोर- 120/8 (20 Over)

  • शिवकांत शुक्ला- 11 
  • स्वप्निल असनोदकर- 6
  • मोहम्मद कैफ- 24
  • तातेंदा ताइबू- 1
  • रविकांत शुक्ला- 32
  • प्रदीप साहू- 10
  • कोरी एंडरसन- 5
  • हरभजन सिंह- 18
  • परविंदर अवाना- 2*
  • रयान जे साइडबॉटम- 0*

गुजरात जायंट्स का स्कोर- 121/8 (17.2 Over)

  • वीरेंद्र सहवाग- 1
  • केविन ओ ब्रायन- 23
  • तिलकरत्ने दिलशान- 0
  • पार्थिव पटेल- 34
  • लेंडल सिमंस- 12
  • थिसारा परेरा- 22
  • जोगिंदर शर्मा- 122
  • यशपाल सिंह- 2*
  • ग्रीम स्वान- 9
  • रयाद एमरिट- 0*

ऐसी रही मणिपाल टाइगर्स की पारी

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत बेहद ख़राब हुई। वहीं टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन जड़े। इस दौरान उनकी इस पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रविकांत शुक्ला रहे। जिन्होंने 32 गेंदों में 32 ही रन जड़े, जिसमें 2 चौके भी शामिल हैं।

10 ओवर तक मणिपाल टाइगर्स की स्थिति

अगर मणिपाल टाइगर्स के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने ज्यादा रन नहीं बनाए। इस दौरान मणिपाल टाइगर्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 51 रन जड़े। जिसमें मोहम्मद कैफ रन 18 बनाकर मौजूद थे जबकि रविकांत शुक्ला ने 11 रन बना लिए थे।

पॉवर प्ले में मणिपाल टाइगर्स का प्रदर्शन

अगर पॉवर प्ले में मणिपाल टाइगर्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इस दौरान शुरुआत से ही मणिपाल टाइगर्स के बल्लेबाजों को दबाव में देखा गया और टीम ने पॉवर के भीतर 3 विकेट गवांकर सिर्फ 24 रन जड़े।

टॉस

बता दें कि इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया है और हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मणिपाल टाइगर्स टीम बल्लेबाजी कर रही है

गौरतलब है इस लीग में अब तक उसी टीम ने जीत दर्ज की जिसने लक्ष्य का पीछा किया है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है।

Pitch Report

इतिहास में लखनऊ इकाना ग्राउंड में हाई स्कोर बनने का रिकॉर्ड है। साथ ही चेज करने वाली टीम को थोड़ा मेहनत करने की जरुरत होती है।

LIVE Streaming

मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप के अलावा डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

मैच डिटेल्स

मुकाबला- मणिपाल टाइगर्स vs गुजरात जायंट्स

दिन और समय- सोमवार, 19 सितंबर भारतीय समयानुसार मैच शुरू होगा शाम 7: 30 बजे

वेन्यू- लखनऊ, इकाना स्टेडियम

लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी+हॉटस्टार और फैन कोड (Fan Code)

 LLC 2022: MNT vs GG Highlights: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): वीरेंद्र सहवाग (सी), केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (डब्ल्यू), तिलकरत्ने दिलशान, लेंडल सिमंस, थिसारा परेरा, रयाद एमरिट, ग्रीम स्वान, केपी अपन्ना, मिशेल मैक्लेनाघन, अशोक डिंडा

मणिपाल टाइगर्स (प्लेइंग इलेवन): रविकांत शुक्ला, स्वप्निल असनोदकर, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, तातेंदा ताइबू (डब्ल्यू), प्रदीप साहू, शिवकांत शुक्ला, हरभजन सिंह (सी), रयान जे साइडबॉटम, क्रिस एमपोफू, परविंदर अवाना

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick