Cricket
IPL 2023: इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें, किसी एक को बना सकती टीम का कप्तान-Check Out

IPL 2023: इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें, किसी एक को बना सकती टीम का कप्तान-Check Out

IPL 2023: इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें, किसी एक को बना सकती टीम का कप्तान-Check Out
IPL 2023: बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (Indian premiere League) के अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचिजियो को अपने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने के लिए 15 नवंबर तक का टाइम दिया था। उस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hydrabad) ने अपने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया है। टीम ने पिछल सीजन […]

IPL 2023: बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (Indian premiere League) के अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचिजियो को अपने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने के लिए 15 नवंबर तक का टाइम दिया था। उस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hydrabad) ने अपने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया है। टीम ने पिछल सीजन में विलियमसन को रिटेन किया था। लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है इसलिए कीवी बल्लेबाज को टीम (IPL 2023) ने रिलीज कर दिया है। आज आपको बताएंगे कि सनराइजर्स हैदराबाद इन पांच खिलाड़ियों में से किसी एक को अगले सीजन में अपना कप्तान चुन सकती है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

केन विलियमसन (Kane Williamson)

कीवी कप्तान केन विलियमसन को उनके खराब फॉर्म के कारण आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है। हालांकि केन वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है और वो जल्द ही अपनी फॉर्म को वापस भी का सकता है। टीम ने उन्हें पिछले साल 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। लेकिन इस बार टीम ने उन्हें मिनी ऑक्शन में कम पैसों में वापस खरीदने के लिए रिलीज कर दिया है। अगर हैदराबाद उन्हें 10 करोड़ की कम राशि से वापस खरीदने है तो उनके पास किसी और खिलाड़ी को खरीदने के लिए राशि उपलब्ध रहेगी।

दासुन शनाका (Dasun Shanaka)

श्री लंकाई कप्तान दासुन शनाका अपनी टीम के लिए अपनी कप्तानी से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2022 में उनकी अगुवाई में टीम इतनी मजबूत नहीं दिख रही थी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अपनी कप्तानी से टीम को एशिया कप चैम्पियन बनाया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को कुल 21 मैच जिताए है। आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें उनपर भी होगी। टीम के लिए दासुन एक अच्छे कप्तान के रूप में साबित हो सकते है।

जेसन होल्डर (Jason Holder)

वेस्ट इंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर जेसन होल्डर टी20 क्रिकेट के लिए अच्छे खिलाड़ी है। होल्डर पिछले साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल थे उन्होंने उस दौरान 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। होल्डर ने अपनी गेंदबाजी से तो अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन उन्हें अपनी बल्लेबाजी दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका था। होल्डर पहले भी हैदराबाद के लिए खेल चुके है उस दौरान उन्होंने 16 मैचों में 167 रन बनाने के साथ साथ 31 विकेट भी अपने नाम किए थे। टीम की होल्डर पर भी कप्तान के रूप में देख रही है।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

भारतीय सलामी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने इस साल रिलीज कर दिया है। हैदराबाद अगर विलियमसन के साथ मिनी ऑक्शन में नहीं जाती है तो टीम को एक पारी की शुरुआत करने के लिए खिलाड़ी की जरूरत भी पड़ेंगी। इसलिए टीम मयंक अग्रवाल को अपने कप्तान के रूप में चुन सकती है। मयंक ने पिछले साल पंजाब किंग्स की भी कप्तानी की थी।

बेन स्टोक्स (Ben stokes)

इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए मैच विनर खिलाड़ी है। स्टोक्स साल 2017 में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बिके थे। स्टोक्स एक  कप्तान और एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में हैदराबाद के लिए साबित हो सकते है। हैदराबाद मिनी नीलामी में स्टोक्स को खरीदने के लिए हर कोशिश करेंगी। स्टोक्स टीम की सभी दिक्कतों पर खरे उतर सकते है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick