Cricket
IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात के खिलाफ क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में एक विकेट लेते ही Yuzvendra Chahal तोड़ देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड!

IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात के खिलाफ क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में एक विकेट लेते ही Yuzvendra Chahal तोड़ देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड!

IPL 2022 Qualifier 1: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के करिश्माई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल-2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर मैच (IPL Qualifoer 1) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ (GT vs RR) एक विकेट लेते […]

IPL 2022 Qualifier 1: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के करिश्माई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल-2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर मैच (IPL Qualifoer 1) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ (GT vs RR) एक विकेट लेते ही वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज़ बन जाएंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आज राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज़ के एक विकेट लेते ही वह दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर से आगे निकल जाएंगे। वर्तमान में चहल के नाम इस सीजन में 26 विकेट दर्ज़ हैं और पर्पल कैप भी उन्हीं के सिर पर सजी है। अभी तक आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा सिर्फ एक स्पिनर ही कर पाया था और वो थे इमरान ताहिर, उन्होंने आईपीएल 2019 में 26 विकेट चटकाए थे। इस सीजन युजवेंद्र चहल ने उनकी बराबरी कर ली है और वह ये रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक विकेट दूर हैं।

आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूचि में सुनील नरेन 2012 में 24 विकेट, हरभजन सिंह 2013 में 24 विकेट और हसरंगा 2022 में 24 विकेट का नाम शामिल है। इस सीजन हसरंगा और चहल दोनों ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज़ों में शामिल हैं।

इस साल लीग स्टेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो में हर्षल पटेल का नाम नहीं है, जो पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ बने थे। पिछले सीजन में उन्होंने 30 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया था। इस सीजन अभी तक वह 13 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं और उनके पास इस टैली में आगे बढ़ने का मौका है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick