Cricket
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कल सौंपी Marcus Stoinis को जर्सी, क्या आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्टोइनिस को मिलेगी टीम में जगह?

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कल सौंपी Marcus Stoinis को जर्सी, क्या आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्टोइनिस को मिलेगी टीम में जगह?

IPL 2022: Lucknow Super Giants में शामिल हुए Marcus Stoinis, Rajasthan Royals के खिलाफ मुकाबले में मिल सकता है मौका, LSG vs RR
IPL 2022,LSG vs RR: आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) में उनके स्टार गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की वापसी हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ स्टोइनिस को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। स्टोइनिस पाकिस्तान के […]

IPL 2022,LSG vs RR: आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) में उनके स्टार गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की वापसी हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ स्टोइनिस को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। स्टोइनिस पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले खेलने के बाद भारत आए और फिर उन्होंने अपना आवश्यक क्वारंटाइन पूरा किया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022,LSG vs RR: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मार्कस स्टोइनिस के टीम से जुड़ने की खबर को निश्चित किया है। वीडियो में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का स्वागत करते दिख रहे हैं। लोकेश राहुल मार्कस स्टोइनिस को टीम की जर्सी दे रहे हैं। लखनऊ पहले ही काफी मजबूत थी। पहला मैच हारने के बाद यह टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है। वहीं स्टोइनिस के आने से यह टीम और मजबूत होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

स्टोइनिस के लखनऊ टीम में शामिल होने से क्या हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन

IPL 2022,LSG vs RR: लखनऊ के लिए कप्तान लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत करते हैं। दोनों ही बल्लेबाज बेहतरीन लय में हैं और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। वहीं तीसरे नंबर पर इविन लुईस खेलते हैं, लेकिन चेन्नई के खिलाफ मैच को छोड़कर किसी दूसरे मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा लखनऊ की टीम में कोई और बदलाव होने की संभावना नहीं है।

चौथे नंबर पर लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा और पांचवें नंबर पर क्रुणाल पांड्या भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। आयुष बदोनी अच्छे तरीके से मैच खत्म कर रहे हैं। गौतम टीम को और मजबूती देते हैं। गेंदबाजी में आवेश खान और रवि बिश्नोई विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।

IPL 2022,LSG vs RR: आईपीएल के 15वें सीजन का 20वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 10 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी रही है। दोनों टीमें अब तक सिर्फ एक ही मैच हारी हैं। अब दोनों टीमें यह मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। इस मैच में राजस्थान और लखनऊ की टीम में कुछ बदलाव किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आने से कई टीमें मजबूत हुई हैं।

 

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

 

 

 

 

Editors pick