Cricket
IPL 2021 Updates: खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से IPL के बायो-बबल में मिलेगी डायरेक्ट एंट्री, BCCI ने क्वारैंटाइन की झंझट खत्म की

IPL 2021 Updates: खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से IPL के बायो-बबल में मिलेगी डायरेक्ट एंट्री, BCCI ने क्वारैंटाइन की झंझट खत्म की

IPL 2021 Updates: IPL in UAE के लिए बनेंगे 14 बायो-बबल, BCCI ने कहा कि खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से Indian Premier League के बायो-बबल में मिलेगी डायरेक्ट एंट्री
IPL 2021 Updates: खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से IPL के बायो-बबल में मिलेगी डायरेक्ट एंट्री, BCCI ने क्वारैंटाइन की झंझट खत्म की- कोरोना की वजह से इसी साल मई में सस्पेंड हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बाकी बचे 31 मैच सितंबर में होंगे। IPL का दूसरा फेज 19 सितंबर से 15 अक्टूबर […]

IPL 2021 Updates: खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से IPL के बायो-बबल में मिलेगी डायरेक्ट एंट्री, BCCI ने क्वारैंटाइन की झंझट खत्म की- कोरोना की वजह से इसी साल मई में सस्पेंड हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बाकी बचे 31 मैच सितंबर में होंगे। IPL का दूसरा फेज 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक UAE (IPL in UAE) में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को बड़ी राहत दी है। खिलाड़ियों को अब एक बायो-बबल से IPL 2021 के बायो-बबल में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इससे क्वारैंटाइन की झंझट खत्म होगी।

IPL 2021 Updates: दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज खेल रही है। यह सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी। ऐसे में दोनों टीम के खिलाड़ी इस सीरीज के बायो-बबल से डायरेक्ट IPL 2021 के बायो-बबल में एंट्री कर सकेंगे और किसी को भी 6 दिन क्वारैंटाइन रहने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Pakistan vs New Zealand: IPL से फिर मिलेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका, जानिए क्या है पूरा मामला

IPL 2021 Updates: इनके अलावा IPL से ठीक पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और श्रीलंका-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज भी खत्म हो रही है। यह दोनों ही टूर्नामेंट बायो-बबल में ही कराए जा रहे हैं। ऐसे में दोनों जगह के खिलाड़ी डायरेक्ट IPL के बायो-बबल में एंट्री कर सकेंगे। इनमें से किसी को भी क्वारैंटाइन की जरूरत नहीं होगी।

UAE में बनाए जाएंगे 14 बायो-बबल
Indian Premier League का दूसरा हाफ UAE (IPL in UAE) में कराया जाना है। इसके लिए वहां 14 बायो-बबल बनाए जाएंगे। इनमें से 8 बायो-बबल सभी 8 टीमों के लिए रहेंगे, जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ही रहेंगे। इनके अलावा 3 बायो-बबल मैच ऑफिशियल्स और मैनेजमेंट टीम के लिए रहेंगे। जबकि बाकी 3 बायो-बबल में ब्रॉडकास्ट कमेंटेटर्स और क्रू मेंबर्स रहेंगे। UAE पहुंचने के बाद सभी फ्रेंचाइजी के अधिकारी, स्टाफ और खिलाड़ियों को 6 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इसके बाद ही सभी को बायो-बबल में एंट्री दी जाएगी।

Editors pick