Cricket
IPL KKR vs PBKS LIVE Score: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार- Follow LIVE Updates

IPL KKR vs PBKS LIVE Score: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार- Follow LIVE Updates

IPL 2021 KKR vs PBKS, KKR vs PBKS LIVE Score, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, PBKS vs KKR Match, PBKS vs KKR, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders
IPL 2021 KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 45वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। दुबई में खेले गए मैच में पंजाब टीम के कप्तान […]

IPL 2021 KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 45वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। दुबई में खेले गए मैच में पंजाब टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद केकेआर ने पंजाब के सामने 166 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पंजाब टीम ने 5 विकेट गंवाकर 168 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें… IPL 2021 KKR vs PBKS, KKR vs PBKS Playing XI, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, PBKS vs KKR Match, PBKS vs KKR, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders

पंजाब किंग्स की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर वेंकटेश अय्यर को दिया गया। दूसरी ही बॉल पर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में लोकेश राहुल कैच आउट हो गए। उन्होंने 55 बॉल पर 67 रन बनाए। इसकी अगली ही बॉल पर शाहरुख खान ने छक्का लगाकर मैच पंजाब के नाम कर दिया। हालांकि, यहां भी कैच का मौका था, लेकिन आसान कैच छोड़ दिया और बॉल बाउंंड्री के पार जाकर गिरी।
  • 19वां ओवर शिवम मावी लेकर आए। इसमें लोकेश राहुल का राहुल त्रिपाठी ने शानदार कैच लपका, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे अवैध करार दिया। उनके मुताबिक, बॉल पहले जमीन पर टकरा गई थी। उसके बाद त्रिपाठी ने कैच लपका। यहां से पंजाब किंग्स को जीत के लिए 6 बॉल पर 5 रन की जरूरत।
  • 18वां ओवर टिम साउदी ने किया। इस डेथ ओवर में भी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए साउदी ने सिर्फ 9 रन दिए। यहां से पंजाब किंग्स को जीत के लिए 12 बॉल पर 15 रन की जरूरत।
  • 17वें ओवर में भी पंजाब को एक सफलता मिली। शिवम मावी ने दीपक हुड्डा को कैच आउट कराया। नए बल्लेबाज शाहरुख खान ने दूसरी बॉल पर ही छक्का जड़ दिया। यहां से पंजाब किंग्स को जीत के लिए 18 बॉल पर 24 रन की जरूरत।
  • 16वां ओवर लेकर आए सुनील नरेन ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई। तीसरी बॉल पर एडेन मार्कराम ने छक्का जड़ा, जबकि अगली ही बॉल पर कैच आउट हो गए। यहां से पंजाब किंग्स को जीत के लिए 24 बॉल पर 35 रन की जरूरत।
  • 15वां ओवर टिम साउदी ने किया। इस तेज गेंदबाज की बॉल पर लोकेश राहुल ने शानदार छक्का लगाते हुए ओवर में 12 रन बनाए। यहां से पंजाब किंग्स को जीत के लिए 30 बॉल पर 45 रन की जरूरत।
  • 14वां ओवर सुनील नरेन लेकर आए। अपने इस तीसरे ओवर में सुनील ने सिर्फ 6 रन दिए। यहां से पंजाब किंग्स को जीत के लिए 36 बॉल पर 57 रन की जरूरत।
  • 13वां ओवर वेंकटेश अय्यर ने कन्टिन्यू किया। इसमें पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने शानदार छ्क्का जड़ा। इसी के साथ ओवर में 11 रन बने।
  • 12वां ओवर नीतीश राणा ने किया। इसमें उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन दिए।
  • 11वां ओवर पंजाब टीम के लिए अच्छा रहा। वरुण चक्रवर्ती ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई और निकोलस पूरन को कैच आउट कराया। आउट होने से ठीक पहले पूरन ने छक्का जड़ा था। ओवर में 9 रन बने।
  • 10वां ओवर लेकर आए सुनील नरेन ने सधी हुई गेंदबाजी की। पिछले ओवर में विकेट गंवा चुकी पंजाब टीम ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए ओवर में सिर्फ 5 रन बनाए।
  • 9वां ओवर कोलकाता टीम के लिए शानदार रहा। वरुण चक्रवर्ती ने टीम को पहली सफलता दिलाई। मयंक अग्रवाल 27 बॉल पर 40 रन बनाकर ओएन मोर्गन के हाथों ही कैच आउट हुए।
  • 8वां ओवर वेंकटेस अय्यर को मिला। उन्होंने बल्लेबाजी में जमकर छक्के लगाए थे, अब गेंदबाजी में उनकी बॉल पर मयंक ने छक्का जड़ा। वेंकटेस ने ओवर में 12 रन दिए।
  • 7वां ओवर वरुण चक्रवर्ती के नाम रहा। उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए। इसी ओवर में पंजाब किंग्स ने अपना 50 रन का स्कोर भी पार किया।
  • छठा ओवर लेकर आए सुनील नरेन काफी महंगे साबित हुए। मयंक ने ओवर में एक शानदार छक्का जड़ा। इसी के साथ ओवर में कुल 13 रन निकाले।
  • 5वां ओवर वरुण चक्रवर्ती लेकर आए और एकदम सधी हुई गेंदबाजी की। पावरप्ले के इस ओवर में वरुण ने सिर्फ 3 ही रन दिए।
  • चौथा ओवर ऑलराउंडर शिवम मावी ने ही किया। इसमें आखिरी बॉल पर चौका जड़ते हुए मयंक ने ओवर में कुल 5 रन निकाले।
  • तीसरा ओवर टिम साउदी ही लेकर आए। इसमें लोकेश राहुल ने एक चौका लगाया। फिर मयंक ने शानदार छक्का जड़ दिया। ओवर में इस तरह 12 रन बने।
  • दूसरा ओवर शिवम मावी ने किया। इस ओवर में मयंक अग्रवाल ने एक चौका जमाते हुए ओवर में कुल 6 रन बनाए।
  • पहला ओवर टिम साउदी ने किया। दूसरी ही बॉल पर मयंक अग्रवाल को जीवनदान मिला। कोलकाता टीम के कप्तान ओएन मोर्गन ने आसान कैच छोड़ा। इस ओवर में 7 रन बने।
Punjab Kings Innings 168/5 (19.3 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
KL Rahul (WK/C) c Shivam Mavi b VR Iyer 67 55 4 2 121.82
Mayank Agarwal c EJG Morgan b Varun Chakravarthy 40 27 3 3 148.15
Nicholas Pooran c Shivam Mavi b Varun Chakravarthy 12 7 0 1 171.43
Aiden Markram c Shubman Gill b SP Narine 18 16 0 1 112.50
Deepak Hooda c RA Tripathi b Shivam Mavi 3 4 0 0 75.00
Shahrukh Khan Not out 22 9 1 2 244.44
Fabian Allen Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 6 (b 0, w 3, nb 1, lb 2)
Total 168/5 (19.3)
Yet To Bat Nathan EllisM ShamiRavi BishnoiArshdeep Singh
BOWLING O M R W ECON
Tim Southee 4 0 40 0 10.00
Shivam Mavi 4 0 31 1 7.75
Varun Chakravarthy 4 0 24 2 6.00
Sunil Narine 4 0 34 1 8.50
Venkatesh Iyer 2.3 0 30 1 12.00
Nitish Rana 1 0 7 0 7.00
Fall Of Wickets FOW Over
MA Agarwal 1-70 8.5
Nicholas Pooran 2-84 10.4
AK Markram 3-128 15.3
Deepak Hooda 4-134 16.3
KL Rahul 5-162 19.2

कोलकाता टीम की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया। पारी के इस आखिरी ओवर में भी सिर्फ 7 रन ही बने। आखिरी बॉल पर अर्शदीप ने दिनेश कार्तिक को क्लीन बोल्ड किया।
  • 19वां ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए। इसी ओवर में डेब्यू मैच खेल रहे टिम शिफर्ट रनआउट हो गए। इस ओवर में सिर्फ 7 रन ही बने।
  • 18वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया, जो दोनों टीम के लिए शानदार रहा। पहली तीन बॉल पर नीतीश राणा ने एक छ्क्का और एक चौका जड़कर 12 रन निकाले। चौथी बॉल पर छ्क्का लगाने के चक्कर में ही राणा कैच आउट हो गए। ओवर में 14 रन बने।
  • 17वां ओवर नाथन एलिस लेकर आए। इसमें नीतीश राणा ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव में छक्का जड़ा। अपने आखिरी ओवर में एलिस ने 12 रन दिए।
  • 16 ओवर मोहम्मद शमी ने किया। इसमें कोलकाता टीम को चौथा बड़ा झटका लगा। शमी ने कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन को LBW किया। मोर्गन सिर्फ 2 रन ही बना सके।
  • 15वां ओवर लेकर आए रवि बिश्नोई ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने फिफ्टी लगाकर खेल रहे वेंकटेस अय्यर को कैच आउट कराया। अय्यर ने 49 बॉल पर 67 रन बनाए। ओवर में 6 रन बने।
  • 14वां ओवर नाथन एलिस लेकर आए। इसमें फिफ्टी लगा चुके वेंकटेस ने जमकर हाथ खोले। इस ओपनर ने ओवर में 2 चौके जमाते हुए 11 रन निकाले।
  • 13वें ओवर की पहली ही बॉल पर सिंगल लेकर वेंकटेश अय्यर ने अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद फेबियन एलेन की 5वीं बॉल पर करारा छक्का जड़ा। ओवर में कुल 11 रन बने।
  • 12वां ओवर पंजाब टीम के लिए अच्छा रहा। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने राहुल त्रिपाठी को 34 रन पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया।
  • 11वां ओवर लेकर आए नाथन एलिस के ओवर में राहुल त्रिपाठी ने जमकर धुलाई की। उन्होंने 2 चौके जमाए और ओवर में कुल 12 रन निकाले।
  • 10वां ओवर टाइम आउट के बाद रवि बिश्नोई लेकर आए। इसमें उन्होंने केकेआर के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। ओवर में सिर्फ 3 ही रन बने।
  • 9वां ओवर फेबियन एलेन ने किया। इसमें राहुल त्रिपाठी ने पहली ही बॉल पर करारा छक्का जमाते हुए उनका स्वागत किया। इसी के साथ ओवर में कुल 10 रन बनाए।
  • 8वां ओवर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई लेकर आए। यहां भी वेंटकेश अय्यर कहां रुकने वाले थे। उन्होंने शानदार चौका जमाया और ओवर से कुल 8 रन निकाले।
  • 7वां ओवर फेबियन एलेन को मिला। स्पिनर की गेंदबाजी पर भी वेंकटेस नहीं रुके और करारा चौका जमाया। इसी के साथ ओवर में भी कुल 7 रन बनाए।
  • छठा ओवर नाथन एलिस ने किया, जो टीम के लिए अच्छा नहीं रहा। पावरप्ले के इस आखिरी ओवर में वेंकटेस अय्यर ने लगातार 2 चौके जमाए। ओवर में कुल 11 रन बनाए।
  • 5वां ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। उनके ओवर में वेंकटेस अय्यर ने एक चौका लगाते हुए कुल 7 रन निकाले।
  • चौथा ओवर मोहम्मद शमी ने ही कन्टिन्यू किया। उन्होंने लगातार दूसरे ओवर में सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन दिए। ओवर की आखिरी बॉल पर राहुल त्रिपाठी ने चौका जमाया।
  • तीसरा ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। शुभमन 7 बॉल पर 7 रन ही बना सके। ओवर में भी सिर्फ 6 रन ही निकले।
  • दूसरा ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लेकर आए। यह ओवर पंजाब के लिए ठीक जा रहा था, लेकिन 5वीं बॉल पर शुभमन गिल ने चौका जमाते हुए ओवर में कुल 7 रन बनाए।
  • पहला ओवर पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने स्पिनर फेबियन एलेन को दिया। इसमें वेंकटेश अय्यर ने 2 चौके लगाते हुए 10 रन बनाए।
Kolkata Knight Riders Innings 165/7 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Venkatesh Iyer c Deepak Hooda b Ravi Bishnoi 67 49 9 1 136.73
Shubman Gill b Arshdeep Singh 7 7 1 0 100.00
Rahul Tripathi c Deepak Hooda b Ravi Bishnoi 34 26 3 1 130.77
Nitish Rana c MA Agarwal b Arshdeep Singh 31 18 2 2 172.22
Eoin Morgan (C) lbw b M Shami 2 2 0 0 100.00
Dinesh Karthik (WK) b Arshdeep Singh 11 11 0 0 100.00
Tim Seifert runout (M Shami) 2 4 0 0 50.00
Sunil Narine Not out 3 3 0 0 100.00
Extra 8 (b 3, w 4, nb 0, lb 1)
Total 165/7 (20)
Yet To Bat TG SoutheeShivam MaviVarun Chakravarthy
BOWLING O M R W ECON
Fabian Allen 4 0 38 0 9.50
Mohammed Shami 4 0 23 1 5.75
Arshdeep Singh 4 0 32 3 8.00
Nathan Ellis 4 0 46 0 11.50
Ravi Bishnoi 4 0 22 2 5.50
Fall Of Wickets FOW Over
Shubman Gill 1-18 2.2
RA Tripathi 2-90 11.3
VR Iyer 3-120 14.4
EJG Morgan 4-124 15.5
N Rana 5-149 17.4
TL Seifert 6-156 18.4
Dinesh Karthik 7-165 19.6

पंजाब टीम में 3 और केकेआर में 2 बदलाव

पंजाब के कप्तान राहुल ने प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव किए। टीम से हरप्रीत बरार, मनदीप सिंह और क्रिस गेल बाहर हुए। क्रिस गेल ने बायो-बबल से परेशान होकर खुद ही टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। तीनों की जगह मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान और फेबियन एलेन की वापसी हुई है। वहीं, कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन और संदीप वॉरियर को बाहर कर, उनकी जगह टिम शिफर्ट और शिवम मावी को मौका दिया।

दोनों टीम की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फेबियन एलेन, शाहरुख खान, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्वोई और अर्शदीप सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम शिफर्ट, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी।

IPL 2021 KKR vs PBKS, KKR vs PBKS Playing XI, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, PBKS vs KKR Match, PBKS vs KKR, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders

Editors pick