India Playing XI 4th T20: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया में हुए तीन बदलाव, ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन: Follow IND vs WI Live Updates
India Playing XI 4th T20: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा…

India Playing XI 4th T20: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है, साथ ही तीन खिलाड़ी और टीम में शामिल हुए हैं। दरअसल संजू सैमसन, रवि विश्नोई और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। जबकि हार्दिक पांड्या, अश्विन और श्रेयस अय्यर को बाहर बिठाया गया है।
खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज प्लेइंग 11 : ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमान पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर डिवॉन थॉमस (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रैक्स, अकील होसैन, अलजारी जोसफ, ओबेड मैककॉय
श्रेयस अय्यर के लिए को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टी20 में अपनी जगह पक्की करने का मौका मिला था लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। उन्हें तीन मौके मिले लेकिन वह सभी में असफल रहे। तीन मैचों में उन्होंने 11.33 के औसत और 80.95 के स्ट्राइक रेट से महज 34 रन बनाए हैं।

इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा फिट नहीं हुए तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या और ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि, ईशान के लिए ऋषभ पंत को भी बदला जा सकता है क्योंकि कोच द्रविड़ को पिछले दो मुकाबलों में उन्हें आजमा नहीं पाए थे।
5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।