Cricket
IND vs SA: हार्दिक ने मिलर तो पंत ने डी कॉक से की ख़ास बातचीत, दूसरे टी20 मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाडियों में देखने को मिला तालमेल- Video

IND vs SA: हार्दिक ने मिलर तो पंत ने डी कॉक से की ख़ास बातचीत, दूसरे टी20 मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाडियों में देखने को मिला तालमेल- Video

IND vs SA: दिल्ली (Delhi) में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद अब सबकी नजरें दूसरे टी20 मैच पर टिकी हैं, जो 12 जून को कटक (IND vs SA 2nd T20) में खेला जाने वाला है। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की […]

IND vs SA: दिल्ली (Delhi) में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद अब सबकी नजरें दूसरे टी20 मैच पर टिकी हैं, जो 12 जून को कटक (IND vs SA 2nd T20) में खेला जाने वाला है। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की (South Africa leads 1-0) बढ़त बना ली है। भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी दोनों टीमें दूसरे मैच (IND vs SA 2nd T20) के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गयी हैं।

दूसरा टी20 मुक़ाबला कटक (Cuttuck) के बाराबाती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा ओर दोनों ही टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी शेयर की थी।

वीडियो में, भारतीय खिलाड़ियों को हवाई अड्डे के लिए बस में चढ़ते देखा जा सकता है, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी की। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने गुजरात टाइटंस टीम के साथी डेविड मिलर (David Miller) के साथ हल्का पल बिताते हुए देखा जा सकता है और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी क्विंटन डी कॉक (Quinton De Cock) के साथ बातचीत करते हुए नज़र आ रहे हैं।

हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी डी कॉक से बातचीत की। उड़ान में भी भारतीय खिलाड़ियों को हल्के-फुल्के पलों के साथ फिल्माया गया और कटक में उतरने पर होटल के कर्मचारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

पहले टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खो कर 211 रन बनाए थे, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ (23), श्रेयस अय्यर (36) और ऋषभ पंत (29) और हार्दिक पांड्या (31 *) के साथ ईशान किशन (76) ने महत्वपूर्ण पारी खेली थी। शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के 3 विकेट जल्दी चटकाने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया जीत की तरफ बढ़ रही है, लेकिन मिलर ओर डुसेन ने मिलकर भारत की उम्मींदों पर पानी फेर दिया।

अब कटक में भारतीय टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा खासकर गेंदबाज़ी में, क्योंकि भारतीय गेंदबाज़ों ने पहले टी20 में बहुत रन लुटाए थे। जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों के लिए इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना बड़ा ही आसान हो गया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick