Cricket
IND Vs NZ: Yuzvendra Chahal ने कहा- टी20 विश्वकप से ड्रॉप होने पर मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन मैंने अपनी स्ट्रेंथ को फॉलो किया

IND Vs NZ: Yuzvendra Chahal ने कहा- टी20 विश्वकप से ड्रॉप होने पर मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन मैंने अपनी स्ट्रेंथ को फॉलो किया

IND Vs NZ: टी20 विश्वकप 2021 (T20 World Cup 2021) में अपने खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 विश्वकप की भारतीय टीम में शामिल नहीं थे। युजवेंद्र चहल बीते चार साल से भारतीय टीम (Team India) का अहम हिस्सा रहे हैं। […]

IND Vs NZ: टी20 विश्वकप 2021 (T20 World Cup 2021) में अपने खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 विश्वकप की भारतीय टीम में शामिल नहीं थे। युजवेंद्र चहल बीते चार साल से भारतीय टीम (Team India) का अहम हिस्सा रहे हैं। टी20 विश्वकप से चहल को बाहर करके उनकी जगह राहुल चाहर (Rahul Chahar) को टीम में जगह दी गई थी। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चहल की टीम इंडिया में वापसी हुई है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • बॉयो बबल में प्रवेश करने से पहले चहल ने TOI से बात की और अपने अनुभव साझा किए। 

टी20 वर्ल्ड कप में आप नहीं खेल पाए। इस बात से आप कैसे उभरे?
T20 World Cup 2021-IND Vs NZ: मुझे चार साल तक ड्रॉप नहीं किया गया था और फिर मुझे टी20 विश्वकप के लिए ड्रॉप कर दिया गया। मुझे बहुत बुरा लगा। दो-तीन दिन तक मुझे कुछ समझ नहीं आया। लेकिन मुझे इस बात का पता था कि आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। मैं अपने कोच के पास गया और उनसे अपनी परेशानी बताई। मेरी पत्नी और परिवार वाले लगातार मेरा हौसला बढ़ाते रहे। मेरे फैंस लगातार मोटिवेशनल पोस्ट डालते रहे। इन सारी बातों से मुझे हौसला मिला। मैंने अपनी स्ट्रेंथ को फॉलो किया और अपनी कन्फ्यूजन को दूर किया। मैं लगातार परेशान नहीं रह सकता था क्योंकि इससे आईपीएल में मेरी फॉर्म पर भी असर पड़ता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) 

 

कोरोना महामारी के चलते आप ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए। ऐसे में लगातार खुद को बेहतर बनाए रखना कितना मुश्किल था। खास तौर पर जब आपका आईपीएल 2020 बहुत अच्छा गया हो।
Yuzvendra Chahal-IND Vs NZ: यह हमेशा से ही बहुत चुनौतीपूर्ण था। हमें बायो-बबल के लिए सात दिन क्वॉरनटीन होना पड़ता था, इससे हमारी लय बिगड़ जाती थी। तीन दिन की प्रैक्टिस में आपको फिर से शुरुआत करनी पड़ती थी। लेकिन हमें इसके साथ एजस्ट होने की जरूरत थी। महामारी में इससे बेहतर दूसरा विकल्प नहीं है। अगर आप देखें तो शार्दुल ठाकुर के बाद मैंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। हां, मेरा इकोनॉमी रेट ज्यादा था, लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किन परिस्थितियों में गेंदबाजी कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि कुछ मैचों में मैने खराब गेंदबाजी की। लेकिन इसके लिए आपको बैट्समैन को भी श्रेय देना होगा।

ये भी पढ़ें- Ind vs NZ head to head: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, जानिए दोनों टीमों के बीच हुए मैचों के रिकॉर्ड

आपने इकॉनमी रेट के बारे में बात की, लेकिन आपको टीम में विकेट लेने, आक्रामक गेंदबाजी के लिए शामिल किया गया था। क्या आपने थोड़ी तेज गेंदबाजी करके खुद को एक डिफेंसिव बॉलर बनाने के बारे में सोचा?
Yuzvendra Chahal-Rahul Chahar: टी20 क्रिकेट में मैंने जो 250 विकेट लिए हैं वह इसलिए लिए हैं क्योंकि मैंने अपनी स्ट्रेंथ पर टिककर बॉलिंग की। मैं वह गेंदबाज बनने के बारे में नहीं सोच सकता जो मैं कभी था ही नहीं। मैं अपनी बॉलिंग को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज जरूर हुआ था लेकिन आखिर में मैंने अपने हिसाब से ही बॉलिंग करने की ठानी।

 

कलाई के स्पिनर्स को लेकर लोगों की बदलते नजरिए को लेकर आप क्या कहेंगे?
Team India-Rahul Chahar: अगर आप टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान से देखेगें तो पता चलेगा कि कलाई के स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ये कहना गलत होगा कि कलाई के स्पिनर्स ने बीते कुछ सालों मे अपने वक्त का खूब लुत्फ उठाया है। वे अब भी यूएई में वर्ल्ड कप में कमाल कर रहे हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कलाई का स्पिनर है या फिंगर स्पिनर। आपको हमेशा विकेट लेने के तरीके तलाशने होंगे। ये कहना भी गलत होगा कि सिर्फ कलाई के स्पिनर्स ही विकेट ले सकते हैं। उंगलियों के स्पिनर्स जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें टीम में जगह मिली। हमारे यहां समस्या है कि कलाई और उंगली के स्पिनर्स के बीच तुलना की जाती रहती है। विकेट लेने में उंगली के स्पिनर्स की भी उतनी ही भूमिका रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

 

ऐसा लगता है कि अब बल्लेबाज आपको बेहतर समझने लगे हैं। बल्लेबाजों को समझने के लिए आप कितनी मेहनत कर रहे हैं?
Team India- Yuzvendra Chahal- T20 World Cup 2021: मैं इसमें काफी वक्त लगाता हूं। अगर आप आईपीएल को देखें तो मैं हमेशा टॉप स्पिनर्स में शामिल रहा हूं। यह किसी के दिमाग को पढ़ने से ज्यादा माइंडगेम है। मैं अजंता मेंडिस की तरह मिस्ट्री स्पिनर नहीं हूं। राशिद खान अलग ही लीग के गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि वह सबसे आगे हैं। जैसे हम मुरलीधरन सर या शेन वॉर्न सर के बारे में बात करते थे। मैं माइंडगेम पर ज्यादा भरोसा करता हूं। मैं ज्यादा वैरिएशन ट्राय नहीं करता। मैं उसी गेम पर विश्वास करता हूं जो मैं खेलता हूं।

विराट कोहली के साथ आपके अच्छे संबंध हैं। लेकिन रोहित शर्मा (टी20 के नए कप्तान) से आपके रिश्ते मुंबई इंडियंस के दौर से जाने जाते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

 

Team India-Yuzvendra Chahal-Rahul Chahar: मेरे संबंध रोहित के साथ हमेशा से अच्छे रहे हैं। हम परिवार की तरह हैं। फिर चाहे रोहित हों या रितिका भाभी, उन्होंने हमेशा मुझे छोटे भाई की तरह समझा है। हम हमेशा साथ डिनर करने जाते हैं। जब भी हम मैदान पर होते हैं तो मैं उनके साथ अपनी राय शेयर करता हूं। जैसे 2019 के वर्ल्ड कप में हमने एक खास मौके पर बाबर आजम के सामने कुलदीप यादव को ओवर दिया और हमें विकेट मिला। हमारा रिश्ता क्रिकेट से आगे का है। जब आप किसी पर इतना भरोसा करते हैं तो इसका प्रभाव ग्राउंड में भी देखने को मिलता है। मुझे ये अच्छा लगता है कि अगर मैं उनके साथ कुछ शेयर करता हूं तो वे मुझे हमेशा पॉजिटिव रिस्पॉन्स देते हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick