Cricket
IND vs ENG: Virat Kohli को लेकर Sunil Gavaskar बोले- खराब फॉर्म से निकलना है तो Sachin Tendulkar से करें बात

IND vs ENG: Virat Kohli को लेकर Sunil Gavaskar बोले- खराब फॉर्म से निकलना है तो Sachin Tendulkar से करें बात

IND vs ENG: Virat Kohli को लेकर Sunil Gavaskar बोले- खराब फॉर्म से निकलना है तो Sachin Tendulkar से करें बात- Virat Kohli last century
IND vs ENG: Virat Kohli को लेकर Sunil Gavaskar बोले- खराब फॉर्म से निकलना है तो Sachin Tendulkar से करें बात- भारत के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में छह पारियों में सिर्फ 126 रन बनाकर खराब प्रदर्शन किया है। हर बार उनके आउट होने का पैटर्न करीब-करीब एक समान रहा है। वे विकेट के […]

IND vs ENG: Virat Kohli को लेकर Sunil Gavaskar बोले- खराब फॉर्म से निकलना है तो Sachin Tendulkar से करें बात- भारत के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में छह पारियों में सिर्फ 126 रन बनाकर खराब प्रदर्शन किया है। हर बार उनके आउट होने का पैटर्न करीब-करीब एक समान रहा है। वे विकेट के पीछे कैच थमा दे रहे हैं। यह 2014 दौरे की तरह लग रहा है। तब कोहली ने इंग्लैंड में संषर्ष किया था, लेकिन 2018 में जमकर रन बनाए थे। अब फिर इंग्लिश पिचों पर विराट का बल्ला नहीं चल रहा है। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें एक सलाह दी है। गावस्कर ने कहा है कि अगर विराट को समस्या है तो उन्हें तुरंत ही सचिन तेंदुलकर से बात करना चाहिए। India vs England, Virat Kohli, Virat Kohli bad form, Virat Kohli last century, Virat Kohli in England, Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar- follow hindi.insidesport.in

IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने तीसरे टेस्ट के दौरान सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, “यह मेरे लिए थोड़ी चिंता की बात है, क्योंकि वह पांचवें, छठे और यहां तक कि सातवें स्टंप पर आउट हो रहे हैं। 2014 में वह ऑफ-स्टंप के आसपास अधिक आउट हो रहे थे।” सचिन तेंदुलकर ने भी गेंदबाजी वाली पिचों पर खराब फॉर्म का सामना किया है, लेकिन उन्होंने बाद में जोरदार वापसी की। तेंदुलकर ने 2003-04 में सिडनी टेस्ट के दौरान कवर ड्राइव लगाना ही छोड़ दिया था। उस दृढ़ संकल्प ने उनकी मदद की। सचिन ने पिछली पारियों में 1, 37, 0 और 44 रन बनाए थे। इसके बाद सिडनी टेस्ट में नाबाद 241 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया ने अपने आखिरी 5 विकेट 28 मिनट के अंदर गंवाएं, Rishabh Pant ने कहा, ‘हम अपनी गलतियों से सीखेंगे’

IND vs ENG: जैसा कि विराट कोहली ने खुलासा किया था कि उन्होंने 2014 में इंग्लैंड में सीरीज के बाद सचिन तेंदुलकर के साथ काम किया था। सुनील गावस्कर ने उन्हें फिर से वही करने की सलाह दी। गावस्कर ने कहा, “उन्हें सचिन तेंदुलकर को तुरंत कॉल करना चाहिए। उन्हें यह पूछना चाहिए कि ‘मुझे क्या करना है?’ उन्हें वही करना चाहिए जो सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में किया था। अपने आप से कहो कि मैं कवर ड्राइव नहीं करने जा रहा हूं।”

IND vs ENG: दरअसल, विराट कोहली इंग्लैंड में अब तक छह पारियों में 21.00 की औसत से सिर्फ 126 रन ही बना पाए हैं जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल भी शामिल है। उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर 44 है और इसमें एक गोल्डन डक भी शामिल है। इसके अलावा वह छह पारियों में पांच बार कवर ड्राइव खेलने की कोशिश करते हुए पीछे पकड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: Horror show by India in Leeds, 7 shocking stats India registered on Day 1 of 3rd test

IND vs ENG: विराट कोहली अपने आखिरी शतक के बाद से-

  • विराट कोहली पिछली 18 टेस्ट पारियों में शतक नहीं लगा सके हैं।
  • पिछले शतक के बाद से 18 टेस्ट में उनका औसत 23.00 का है।
  • पिछली 18 पारियों में विराट 3 बार शून्य पर आउट हुए और 4 बार दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके।
  • पिछले 641 दिनों में विराट के बल्ले से सिर्फ तीन अर्धशतक निकले हैं।
  • विराट 10 रन के नीचे आठ बार आउट हुए। पांच बार 10-20 के बीच, एक बार 20-30 के बीच और दो बार 30-50 के बीच पवेलियन लौटे।
  • अगर सभी फॉर्मेट की बात करें तो विराट 50 पारियों में शतक नहीं लगा सके हैं।

Virat Kohli, India vs England, Virat Kohli bad form, Virat Kohli last century, Virat Kohli in England, Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar- follow hindi.insidesport.in

Editors pick