Cricket
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, Mark Wood तीसरे टेस्ट से बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, Mark Wood तीसरे टेस्ट से बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, Mark Wood तीसरे टेस्ट से बाहर- Ind vs Eng 3rd Test, India VS England, injury, ruled out 
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, Mark Wood तीसरे टेस्ट से बाहर- लीड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण तेज गेंदबाज Mark Wood तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पहले ही इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स बेन स्टोक्स के टीम में […]

IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, Mark Wood तीसरे टेस्ट से बाहर- लीड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण तेज गेंदबाज Mark Wood तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पहले ही इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स बेन स्टोक्स के टीम में ना होने से काफी परेशान चल रहा है। बता दें, दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वुड के कंधे में चोट लग गई थी। इंग्लैंड पहले ही चोटों की समस्या के कारण कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रहा है। टीम ने लार्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से गंवाया और वह पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है। Ind vs Eng 3rd Test, India VS England, Mark Wood, Mark Wood injury, Mark Wood ruled out 

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test: 63 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे virat kohli, ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे

बता दें, लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन 74वें ओवर में जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी मोईन अली की गेंद पर बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद बांउड्री की तरफ गई। वुड ने बाउंड्री बचाने की जल्दबाजी में डाइव लगाई और उनका कंधा घायल हो गया। तुरंत फिजियो को बुलाया गया और कुछ ही देर में उन्हें ड्रेसिंग रूम में कंधे पर पट्टी बांधकर देखा गया।

ये भी पढ़ें-IND vs ENG LIVE: 5 reasons why Nasser Hussain believes England cannot beat India in 3rd Test

तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स के हैडिंग्ले में शुरू होगा। नॉटिघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा था। बता दें, लॉर्ड्स टेस्ट में वुड को चोटिल हुए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। दूसरे टेस्ट मैच में वुड ने इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने टेस्ट में 42.1 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 6 मेडन ओवर के साथ 5 विकेट लिए। वुड ने अपने 42.1 ओवर में 142 रन खर्च किए थे।
Ind vs Eng 3rd Test, India VS England, Mark Wood, Mark Wood injury, Mark Wood ruled out 

Editors pick