Cricket
ICC WTC Final: New Zealand के WTC Final जीतने पर गदगद हुए सर रिचर्ड हैडली, कहा- यह न्यूजीलैंड के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है

ICC WTC Final: New Zealand के WTC Final जीतने पर गदगद हुए सर रिचर्ड हैडली, कहा- यह न्यूजीलैंड के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है

ICC WTC Final: New Zealand के WTC Final जीतने पर गदगद हुए सर रिचर्ड हैडली, कहा- यह न्यूजीलैंड के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है
ICC WTC Final: New Zealand के WTC Final जीतने पर गदगद हुए सर रिचर्ड हैडली, कहा- यह न्यूजीलैंड के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है, IND vs NZ – सर रिचर्ड हैडली (Richard Hadlee ) ने केन विलियमसन की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम को न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम बताते […]

ICC WTC Final: New Zealand के WTC Final जीतने पर गदगद हुए सर रिचर्ड हैडली, कहा- यह न्यूजीलैंड के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है, IND vs NZ – सर रिचर्ड हैडली (Richard Hadlee ) ने केन विलियमसन की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम को न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम बताते हुए पिछले दो साल में उसके प्रदर्शन को शानदार कहा ।

IND vs NZ- न्यूजीलैंड ने साउथम्पटन में भारत को आठ विकेट से हराकर पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती (WTC Final) । हैडली ने एक बयान में कहा ,‘‘ यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास का खास दिन है । यह पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने का जश्न मनाने का दिन है ।’’

ICC WTC Final- NZ beat India: उन्होंने कहा ,‘‘ यह शानदार टेस्ट मैच था जिसमें कई उतार चढाव देखने को मिले । न्यूजीलैंड ने भारत की बेहतरीन टीम के सामने अच्छा प्रदर्शन किया । इतने साल में न्यूजीलैंड के पास कई अच्छे खिलाड़ी हो गए हैं जिसने हमें विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिस्पर्धी टीमों में से एक बना दिया है ।’’

ये भी पढ़ें- WTC Final: विश्व विजेता बनी केन विलियमसन की सेना, भारतीय क्रिकेट टीम को मिली शर्मनाक हार

ICC WTC Final- NZ beat India: उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दो साल में न्यूजीलैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन करके देश विदेश में मैच जीते और वह विश्व चैम्पियन बनने की हकदार थी ।’’

उन्होंने कहा ‘‘ पूरी टीम ने जबर्दस्त पेशेवरपन दिखाया । एक दूसरे की मदद करके एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया । टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ की भूमिका भी उन्हें तैयार करने में अहम रही ।’’

भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इसे ‘खास अहसास’ बताते हुए अपनी सिताराहीन टीम को श्रेय दिया जो मैच में पूरे मैच में प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन करने में कामयाब रही ।

विश्व क्रिकेट के ‘भद्र पुरूषों’ ने दिखा दिया कि वे हमेशा पीछे रहने वालों में से नहीं हैं । भारत जैसी मजबूत टीम कोह राकर वनडे विश्व कप फाइनल 2015 और 2019 हारने के उनके जख्मों पर मरहम लगा होगा ।

विलियमसन ने भारत पर मिली जीत को सर्वोपरि कहा लेकिन इसे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी उपलब्धि कहने से रूक गए ।

नोट – ( भाषा)

Editors pick