Cricket
How to buy Team India Jersey Online: कैसे खरीदें ऑफिशियल जर्सी, जानिए कीमत और अन्य चीजों की डिटेल

How to buy Team India Jersey Online: कैसे खरीदें ऑफिशियल जर्सी, जानिए कीमत और अन्य चीजों की डिटेल

How to buy Team India Jersey Online: कैसे खरीदें ऑफिशियल जर्सी, जानिए कीमत और अन्य चीजों की डिटेल
How to buy Team India Jersey Online: कैसे खरीदें ऑफिशियल जर्सी, जानिए कीमत और अन्य चीजों की डिटेल- टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) के आयोजन से पहले आज (13 अक्टूबर) को BCCI ने MPL के साथ मिलकर टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशियल जर्सी (Team India Official Jersey) का अनावरण कर दिया […]

How to buy Team India Jersey Online: कैसे खरीदें ऑफिशियल जर्सी, जानिए कीमत और अन्य चीजों की डिटेल- टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) के आयोजन से पहले आज (13 अक्टूबर) को BCCI ने MPL के साथ मिलकर टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशियल जर्सी (Team India Official Jersey) का अनावरण कर दिया है। एमपीएल टीम इंडिया की किट के लिए आधिकारिक स्पांसर है। जैसे ही वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की जर्सी का अनावरण हुआ, फैंस में उत्साह है और वे जल्द से जल्द वह खुद भी किट को खरीदना चाहते हैं। स्टेडियम से लेकर घर में फैंस जब टीम को चीयर करते हैं, तब चाहते हैं कि वह भी उसी रंग में रंग जाए जिस रंग में प्लेयर्स हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे टीम इंडिया की ऑफिशियल जर्सी खरीद सकते हैं, और उनकी कीमत (India Jersey 2021 World Cup Price) क्या रखी गई है। विराट कोहली के नाम लिखी हुई टीशर्ट (Indian Cricket Team T-shirt With Name) के लिए आपको थोड़े एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। T20 WC 2021

टीम इंडिया की जर्सी खरीदने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

How to buy Team India Jersey Online: 

फैंस जो वर्ल्डकप के लिए आई टीम इंडिया की जर्सी खरीदना चाहता है, उन्हें सबसे पहले स्पांसर एमपीएल की आधिकारिक साइट पर जाना होगा (ऑफिशियल साइट का लिंक नीचे दिया गया है)। जिस जर्सी को आप खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर लें। आपको बता दें कि एक कॉलर वाली टीशर्ट है, तो बिना कॉलर वाली टीशर्ट भी मौजूद है। ऑफिशियल जर्सी की कीमत 1799 रूपये दी गई है। विराट कोहली के नाम और नंबर लिखी हुई टीशर्ट (indian Cricket Team T-shirt With Name) की कीमत 1999 रूपये दी गई है। विमेंस के लिए दी गई जर्सी की कीमत 1799 रूपये, और बगैर कॉलर की टीशर्ट की कीमत 1699 रूपये दी गई है।

T20 World Cup 2021 India Schedule: पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच

विराट कोहली का बतौर टी20 कप्तान ये आखिरी टूर्नामेंट होगा. टी20 वर्ल्डकप के बाद वह इस फॉर्मेट से कप्तानी पद छोड़ देंगे. वर्ल्डकप में टीम इंडिया का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. इसके बाद टीम का शेड्यूल इस प्रकार होगा-

टी20 वर्ल्डकप में भारत का शेड्यूल

24 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, शाम साढ़े 7 बजे से शुरू
31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, शाम साढ़े 7 बजे से शुरू
3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, शाम साढ़े 7 बजे से शुरू
5 नवंबर – भारत बनाम Tbd (अभी कन्फर्म नहीं), शाम साढ़े 7 बजे से शुरू
8 नवंबर – भारत बनाम Tbd (अभी कन्फर्म नहीं), शाम साढ़े 7 बजे से शुरू

यह भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को Ravi Shastri की जगह मिलेगा नया कोच? नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरु करेगा BCCI

T20 World Cup 2021 Indian Players- T20 World Cup India Squad: भारतीय स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

  • विराट कोहली (Virat Kohli) – कप्तान
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – उपकप्तान
  • लोकेश राहुल (KL Rahul)
  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
  • ईशान किशन (Ishan Kishan)
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
  • रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
  • राहुल चाहर (Rahul Chahar)
  • आर अश्विन (R Ashwin)
  • शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
  • वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy)
  • जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
  • मोहम्मद शमी (Mohd Shami)

यह भी पढ़ें – Madan Lal का बड़ा बयान, MS Dhoni की एक सलाह टी20 वर्ल्ड कप में बदल सकती है Team India की किस्मत

T20 World Cup 2021 Indian Players : स्टैंडबाई प्लेयर्स

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
  • दीपक चाहर (Deepak Chahar)
  • अक्षर पटेल (Axar Patel)

Editors pick