कूल मॉम-डैड हैं हार्दिक पांड्या और नताशा, देखिए इस कपल की खूबसूरत Pics
कूल मॉम-डैड हैं हार्दिक पांड्या और नताशा, देखिए इस कपल की खूबसूरत Pics : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेंकोविच…

कूल मॉम-डैड हैं हार्दिक पांड्या और नताशा, देखिए इस कपल की खूबसूरत Pics : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेंकोविच ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने दिखाया है कि वे एक कूल मॉम डैड हैं. नताशा ने इन फोटो में सफेद रंग की ड्रेस पहनी हा और हार्दिक एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सफेद रंग का विग पहना है.
नताशा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “Daddy and mommy cool @hardikpandya93.” पहली फोटो में ये कपल कैमरे में देख कर पोज कर रहा है और दूसरी फोटो कैंडिड है.
View this post on Instagram
हाल ही में हार्दिक और नताशा इंस्टाग्राम की एक रील में नजर आए थे जो मुंबई इंडियंस ने शेयर की थी. इस वीडियो में नताशा और हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य को चलना सिखा रहे थे.
गौरतलब है कि आए दिन हार्दिक और नताशा अपने बेटे की क्यूट फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अभी से अगस्त्य के नाम से कई फैनक्लब्स बन चुके हैं और उनकी बहुत क्यूट फोटो शेयर करते रहते हैं.