Cricket
IPL 2021: Gautam Gambhir ने बताया उस बल्लेबाज का नाम जो Jasprit Bumrah के छुड़ा देगा छक्के

IPL 2021: Gautam Gambhir ने बताया उस बल्लेबाज का नाम जो Jasprit Bumrah के छुड़ा देगा छक्के

Gautam Gambhir Sourav Ganguly:गौतम गंभीर ने सौरव गांगुली पर किया तीखा हमला, कहा पहले खुद पर लगाम लगाए दादा, जानें पूरा मामला
IPL 2021: Gautam Gambhir ने बताया उस बल्लेबाज का नाम जो Jasprit Bumrah के छुड़ा देगा छक्के- भारत के पूर्व ओपनर और कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को जसप्रीत बुमराह और एबी डिविलियर्स के बीच टक्कर का इंतजार है। उनका मानना है कि डिविलियर्स ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो […]

IPL 2021: Gautam Gambhir ने बताया उस बल्लेबाज का नाम जो Jasprit Bumrah के छुड़ा देगा छक्के- भारत के पूर्व ओपनर और कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को जसप्रीत बुमराह और एबी डिविलियर्स के बीच टक्कर का इंतजार है। उनका मानना है कि डिविलियर्स ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो बुमराह को अच्छे से खेल सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो विपक्ष पर हावी हो सकते हैं। Gautam Gambhir, Jasprit Bumrah vs AB De Villiers, Kolkata Knight Riders, De Villiers vs Bumrah, RCB- follow hindi.insidesport.in

बायो-बबल में कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों के मिलने के कारण आईपीएल को मई में रोक दिया गया था। रविवार (19 सितंबर) से यह टूर्नामेंट फिर से शुरू हो रहा है। पहले फेज में आरसीबी ने अपने सात मैचों में से पांच में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी। कोहली एंड कंपनी की नजर अपने पहले खिताब पर है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 CSK vs MI Head to Head: Chennai Super Kings पर भारी है Mumbai Indians का पलड़ा, रिकॉर्ड जानकर हो जाएंगे हैरान

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत में गंभीर ने कहा, “विराट कोहली की टीम में वो खिलाड़ी हैं जिनका होना काफी फायदेमंद है, जैसे एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल। डिविलियर्स का होना बहुत बड़ी बात है। अगर मैक्सवेल नहीं भी होते हैं तो डिविलियर्स का होना भी बहुत बड़ी बात है क्योंकि एक ही बल्लेबाज हैं जो बुमराह जैसे गेंदबाज पर हावी हो सकता है और वो हैं डिविलियर्स। मैंने किसी और को बुमराह के खिलाफ निरंतरता के साथ इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा। डिविलियर्स बहुत शानदार बल्लेबाज हैं, वो अलग हैं।”

क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने कोहली और डिविलियर्स पर दबाव को लेकर भी बात की। दोनों की नजर पहली बार चैंपियन बनने पर है। गंभीर ने कहा, “जाहिर सी बात है, विराट के नजरिए से देखा जाए तो वह मैदान पर जाकर विपक्षी टीम पर हावी होना चाहते हैं, खासकर आईपीएल में। इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके सामने पांच और छह टॉप इंटरनेशनल गेंदबाज होते हैं, ये आपके सामने आईपीएल में हो नहीं होता है। आपके पास दो या तीन इंटरनेशनल गेंदबाज ही होते है और साथ ही घरेलू गेंदबाज होते है जिन पर आप हावी हो सकते हैं। इसलिए विराट और डिविलियर्स पर ज्याद दबाव होगा। आप जब सालों तक खिताब नहीं जीतते हो तो दबाव बढ़ता जाता है।” Gautam Gambhir, Jasprit Bumrah vs AB De Villiers, Kolkata Knight Riders, De Villiers vs Bumrah, RCB- follow hindi.insidesport.in

Editors pick